Rajasthan New DGP: राजस्थान में नए पुलिस माहनिदेशक (DGP) के रूप में राजस्थान सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी राजीव कुमार शर्मा को नियुक्त किया है. सोमवार (30 जून) को रवि प्रकाश मेहरड़ा रिटार्यड हो गए, जो उत्कल साहू के रिटायर्ड होने के बाद राजस्थान डीजीपी पद को संभाल रहे थे. रवि प्रकाश ने महज 20 दिन के लिए इस पद की जिम्मेदारी संभाली. वहीं अब उनके रिटायर्ड होने के बाद राजीव कुमार शर्मा को राजस्थान के डीजीपी के रूप में प्रदेश सरकार ने नियुक्त किया है.
हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राज्य सरकार को तीन वरिष्ठ IPS अधिकारियों के नामों का पैनल भेजा था. जिसमें राजीव शर्मा, राजेश निर्वाण और संजय अग्रवाल का नाम शामिल था. वहीं कहा जा रहा था कि राजीव शर्मा का नाम सबसे ऊपर है.
उत्कल रंजन साहू के बाद स्थायी DGP होंगे राजीव शर्मा
राजीव शर्मा पूर्व DGP उत्कल रंजन साहू का स्थान लेंगे, जो हाल ही में इस पद से सेवानिवृत्त हुए और उन्हें राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. साहू की सेवानिवृत्ति के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के डीजीपी रवि प्रकाश मेहरड़ा को राज्य के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था.
राजस्थान ACB के DG रह चुके हैं राजीव शर्मा
राजीव कुमार शर्मा वर्तमान में पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो, नयी दिल्ली के महानिदेशक पद पर तैनात हैं और राज्य कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों में से एक हैं. वे इससे पहले राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी रह चुके हैं.
बता दें, राजीव कुमार शर्मा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा से हैं और उन्हें पुलिस और प्रशासन में व्यापक अनुभव है. उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें 2014 में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था.
राजीव शर्मा मूलतः मथुरा उत्तर प्रदेश के हैं. वे ओबीसी वर्ग से आते हैं. साल 1990 के बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव शर्मा भरतपुर और जयपुर नार्थ में एसपी रहे. इसके अलावा भरतपुर और बीकानेर में रेंज आईजी भी रहे हैं. राजस्थान के अलावा उन्होंने दिल्ली में सीबीआई में भी सेवाएं दी हैं. वे डीजी (एसीबी), डीजी (कानून-व्यवस्था) और राजस्थान पुलिस अकादमी में निदेशक के पद पर भी रहे हैं. वर्तमान में वे ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डवलपमेंट के प्रमुख के रूप में दिल्ली में तैनात हैं.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में फिर से लगी ट्रांसफर-पोस्टिंग पर रोक, जानें क्या है नया आदेश