झुंझुनू से राजेन्द्र गुढ़ा ने निर्दलीय ठोकी ताल, बोले- भाजपा और कांग्रेस ने झुंझुनू की उपेक्षा की है 

Jhunjhunu Assembly Constituency: राजस्थान में 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए 25 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है. प्रदेश में 7 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

Rajasthan By Election: पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने झुंझुनू विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है. उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दाखिल नामांकन किया है. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने झुंझुनूं की उपेक्षा की है और हर हर बार बजट में झुंझुनू की हुई अनदेखी हुई है. 

राजस्थान उपचुनाव सातों सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार

दौसा- दीनदयाल बैरवा (डीडी बैरवा)
रामगंढ- आर्यन जुबेर खान (दिवंगत पूर्व विधायक जुबेर खान के पुत्र)
झुंझुनू- अमित ओला (सांसद बृजेंद्र ओला के पुत्र)
सलूंबर- रेशमा मीणा (महिला) (सराडा की पूर्व प्रधान)
देवली -उनियारा - केसी मीणा (हिंदुस्तान जिंक के इंजीनियर रह चुके सामाजिक कार्यकर्ता)
चौरासी - महेश रोत (सांसरपुर, सरपंच, छात्र नेता)
खींवसर - रतन चौधरी (महिला) (रिटायर्ड IPS सवाई सिंह चौधरी की पत्नी)

(खबर अपडेट की जा रही है)