Rajasthan: अक्सर सुर्ख़ियों में रहने वाले पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा एक बार फिर बयानों के चलते चर्चा में हैं. रविवार को नवलगढ़ के गोठड़ा में श्री सीमेंट प्लांट पर किसान सभा में उन्होंने ऐसा ही बयान दिया. सभा में अधिकारियों को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि जो लोग बाथरूम में कॉकरोच से डरते हैं, वही लोग थानेदार, एसडीएम, डिप्टी, कलेक्टर और एसपी बनते हैं. जो सांप के बिल में हाथ देते हैं, वे दसवीं में ही फेल हो जाते हैं. उन्होंने पहले तो भीड़ की तरफ इशारा किया और कहा कि ये सब सांप के मुंह में हाथ देने वाले हैं. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ इशारा करते हुए बोले- इस तरफ कॉकरोच से डरने वाले हैं. उन्होंने कहा कि अब देख लीजिए यह लड़ाई होगी, तब क्या होगा.
एसडीएम ने नहीं दी परमिशन तो गुढ़ा का फूटा गुस्सा
गुढ़ा के इस बयान से प्रशासनिक अधिकारियों और राजनेताओं के बीच बहस छिड़ गई है. पूर्व मंत्री का यह बयान अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं. दरअसल, रविवार को गोठड़ा में सीमेंट कंपनी के सामने किसानों ने प्रदर्शन किया था. एसडीएम ने कंपनी के 300 मीटर दायरे में सभा की अनुमति नहीं दी थी. इसी के चलते पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने किसान सभा में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गुढ़ा ने जमकर भड़ास निकाली.
पुलिस प्रशासन से भी भिड़ गए गुढ़ा
यही नहीं, सभा के दौरान पुलिस प्रशासन और राजेंद्र सिंह गुढ़ा के बीच तनातनी भी बढ़ गई. हालांकि पुलिस प्रशासन ने सूझबूझ से काम लिया और स्थिति को नियंत्रण में रखा. गौरतलब हैं की किसान श्री सीमेंट कंपनी के सामने मुआवजे, स्थानीय लोगों को रोजगार सहित 23 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. कंपनी के अधिकारियों ने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए 26 जनवरी तक मांगों पर समाधान का आश्वासन दिया.
यह भी पढ़ेंः गहलोत जोधपुर दौरे पर निकले तो लोकेश शर्मा ने कसा तंज, बोले- डर ने बनवाया दौरा