विज्ञापन

राजेंद्र राठौड़ के युवा फैन ने किया हैरान, शादी के कार्ड पर छपवायी फोटो... सीने पर बनवा रखा है टैटू

राजस्थान में किसी नेता के प्रति ऐसी दीवानगी नहीं देखी होगी. जो राजेंद्र सिंह राठौड़ के प्रति 26 वर्षीय युवा ने दिखाई है. फैन ने हैरान कर देने वाला काम किया है.

राजेंद्र राठौड़ के युवा फैन ने किया हैरान, शादी के कार्ड पर छपवायी फोटो... सीने पर बनवा रखा है टैटू

Rajendra Singh Rathore: बीजेपी के दिग्गज और वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ इन दिनों चर्चाओं में है. प्रदेश में राजेंद्र राठौड़ को लेकर चर्चा है कि उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जा सकता है. लेकिन इस बीच राजेंद्र सिंह राठौड़ के युवा फैन की चर्चा हो रही है. राजस्थान में किसी नेता के प्रति ऐसी दीवानगी नहीं देखी होगी. राठौड़ ने 26 वर्षीय युवा फैन ने हैरान कर देने वाला काम किया है. यह युवक चूरू जिले का रहने वाला है. जिसने अपने सीने पर राजेंद्र राठौड़ का टैटू बनवा रखा है.

पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के यू तो प्रदेश भर में समर्थक हैं. उनके काम करने की कार्यशैली  उनके भाषण हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. और यही वजह हैं जहां कही भी राठौड़ जाते हैं उनके प्रशासक उनकी ओर खींचे चले आते हैं. लेकिन ऐसी दीवानगी नहीं देखी होगी.

Latest and Breaking News on NDTV

शादी के कार्ड पर छपवायी राजेंद्र राठौड़ की फोटो

चूरू जिले के सरदारशहर विधानसभा के छोटे से गांव पिचकराई ताल के 26 वर्षीय विद्याधर स्वामी जो पेश से एडवोकेट का काम करता है वह राजेंद्र राठौड़ का जबरा फैन है. विद्याधर स्वामी की दीवानगी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि विद्याधर स्वामी की गत 31 दिसंबर को हुई अपनी शादी के कार्ड पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ की तस्वीर छपवाई हैं. इसके अलावा  विद्याधर स्वामी ने राजस्थान भाजपा के बड़े नेता राठौड़ की तस्वीर अपने सीने में गुदवाई है. विद्याधर स्वामी की शादी 31 दिसंबर 2024 को हनुमानगढ़ निवासी चांदनी के साथ हुई हैं. अपने विवाह के कार्ड में विद्याधर ने अपने नेता राजेंद्र राठौड़ की तस्वीर अपनी दीवानगी दिखाई हैं. वहीं विद्याधर को राजेंद्र राठौड़ ने फोन कर विवाह की शुभकामनाएं दी हैं. राठौड़ ने फोन पर विद्याधर को कहा अभी मीटिंग में हूं आ नहीं पाऊंगा मौका मिलते ही जरूर आऊंगा.

Latest and Breaking News on NDTV

राजेंद्र से 12 साल पहले मिले थे विद्याधर

इसी प्रकार स्वामी ने कई वर्ष पहले ही राठौड़ की कभी नहीं मिटने वाली तस्वीर अपने सीने में गुदवाई थी. तब  विद्याधर स्वामी का कहना था कि अभी तो हमने दिल दिया है जान भी देनी पड़ी तो हाजिर है. विद्याधर स्वामी ने बताया कि वह 2012 में पहली बार राजेंद्र राठौड़ से मिले थे. पहली ही मुलाकात में राजेंद्र राठौर से में प्रभावित हो गए थे. स्वामी ने बताया कि राजेंद्र राठौड़ 36 कौम के नेता है, उनके दरवाजे हर वर्ग के लिए हमेशा खुले रहते हैं. 

तस्वीर देखकर राजेंद्र राठौड़ भी हुए हैरान 

विद्याधर स्वामी ने बताया कि यह तस्वीर मैंने राजेंद्र राठौड़ को भी दिखाई, राजेंद्र राठौड़ भी मेरे सीने पर अपनी तस्वीर को देखकर हैरान हो गए थे, उन्होंने कहा कि यह तस्वीर मिटेगी क्या? तब मैंने कहा जब मैं मरूंगा तब मेरे साथ ही यह तस्वीर जाएगी.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Politics: गहलोत राज में बने राजस्थान के 9 जिले समाप्त किए जाने पर क्यों चुप हैं सचिन पायलट, कैसे सफल होगा कांग्रेस का आंदोलन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close