Rajiv Gandhi Rural and Urban Olympic Games 2023: आज यानी शनिवार, 5 अगस्त को राजस्थान में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक 2023 का आगाज हो गया है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने खेलेगा राजस्थान कार्यक्रम के दौरान सवाई मानसिंह स्टेडियम में इसका शुभारंभ किया है.
इसके तहत देश में सबसे बड़ा खेल आयोजन में 11,252 ग्राम पंचायतों एवं 538 नगरी निकायों के खिलाड़ी भाग लेंगे. सीएम गहलोत ने ट्वीटर पर पोस्ट शेयर कर इससे जुड़ी अहम जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने अपील की है कि आप सभी खेल के इस महोत्सव का हिस्सा बनकर 'फिट राजस्थान, हिट राजस्थान' की संकल्पना को साकार करें.
जानकारी के मुताबिक, इस खेल के लिए राज्य के अब तक 58.51 लाख खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. जिसमें 24 लाख 46 हजार महिलाएं शामिल हैं.
इस ओलंपिक के दौरान ग्रामीण स्तर पर कबड्डी, शूटिंग बॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, खो-खो, बॉलीबाल, फुटबॉल, रस्साकशी इत्यादि खेलों का आयोजन होगा. वहीं, शहरी स्तर पर कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, खो-खो, बॉलीबाल, एथलेटिक्स (100मी, 200 मी एवं 400 मी), फुटबॉल, बास्केटबॉल इत्यादि खेलों का आयोजन होगा. इन खेलों में जीतने वाले खिलाड़ियों को बेहतर कोचिंग और ट्रेनिंग भी राज्य सरकार की तरफ से उपलब्ध कराया जाएगा.