विज्ञापन

SP सांसद रामजीलाल को राजपूत समाज ने राजस्थान न घुसने की दी चेतावनी, कहा- सोझ समझकर आएं...

राजस्थान के बूंदी में राजपूत समाज से जुड़े लोगों ने सोमवार को बहादुर सिंह सर्किल पर विरोध प्रदर्शन कर सांसद को निलंबित करने का राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

SP सांसद रामजीलाल को राजपूत समाज ने राजस्थान न घुसने की दी चेतावनी, कहा- सोझ समझकर आएं...
रामजीलाल सुमन को चेतावनी

Rana Sanga Controversy: समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा मेवाड़ के पराक्रमी योद्धा महाराणा सांगा के खिलाफ की गई टिप्पणी का मुद्दा बढ़ते जा रहा है. पूरे देश में अलग-अलग राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं राजस्थान में  सर्व हिंदू समाज और राजपूत समाज से जुड़े लोगों में भारी आक्रोश है. राजस्थान के बूंदी में राजपूत समाज से जुड़े लोगों ने सोमवार को बहादुर सिंह सर्किल पर विरोध प्रदर्शन कर सांसद को निलंबित करने का राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

जबकि करणी सेना ने राजस्थान में सांसद के आने पर विरोध की चेतावनी दी उन्होंने कहा कि राजस्थान में या कोटा बूंदी में सांसद आते है तो उनका विरोध किया जाएगा और उन्हें जूते की माला पहनाई जाएगी.

राजस्थान में अब सांसद सोच समझकर आए

बहादुर सिंह सर्किल पर प्रदर्शन के दौरान राजपूत समाज के लोगों ने सांसद के फोटो की प्रति को जलाकर विरोध दर्ज कराया. राजपूत करणी ने चेताया कि राजस्थान में अब सांसद सोच समझकर आए और अपनी सिक्योरिटी साथ लेकर आए. करणी सेना के संभागीय अध्यक्ष बुंदेल सिंह ने बताया कि समाजवादी पार्टी के एमपी रामजीलाल सुमन द्वारा लोकसभा में मेवाड़ के पराक्रमी योद्धा महाराणा सांगा के खिलाफ टिप्पणी कर सर्व हिंदू समाज और राजपूत समाज को अपमानित करने की कोशिश की है. इस सांसद ने महान इतिहास के योद्धा को नीचा दिखाने की भी कोशिश की है. ऐसे सांसद की संसद सदस्यता तत्काल निलंबित की जानी चाहिए.

संकीर्ण विचारधारा वाले सांसद को निलंबित किया जाए

प्रदर्शन के दौरान मौजूद युवाओं ने नारेबाजी करते हुए महाराणा सांगा के खिलाफ की गई टिप्पणी पर गहरी नाराजगी जताते हुए सांसद रामजीलाल सुमन के विरुद्ध मुर्दाबाद के नारे लगाए.राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के संभाग अध्यक्ष बुंदेल सिंह राठौड़ ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे कुछ संकीर्ण विचारधारा वाले सांसदों की संसदीय सदस्यता अविलंब निलंबित की जानी चाहिए. उन्होंने बताया कि एक महान योद्धा पर इस तरह की टिप्पणी करना ठीक नहीं है. 

एसडीएम ने प्रदर्शन स्थल पहुंच लिया ज्ञापन

समाजवादी पार्टी के सांसद के विरुद्ध श्री राजपूत करणी सेवा एवं क्षत्रिय शिक्षा प्रचारिणी समिति के आव्हान पर सोमवार को बहादुर सिंह सर्किल से कलेक्ट्रेट तक प्रदर्शन होना था. हालांकि बूंदी में प्रदेश के राज्यपाल का एक दिवसीय दौरा होने से कलेक्ट्रेट के बाहर और अंदर आमजन का प्रवेश बंद किया हुआ था. ऐसे में बहादुर सिंह सर्किल पर ही सांसद के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान बूंदी एसडीएम एच डी सिंह ने प्रदर्शन स्थल पहुंच आक्रोशित लोगों की बात सुनी और उनका ज्ञापन लिया. ज्ञापन में सांसद को तत्काल प्रभाव से संसद की सदस्यता से निलंबित करने की राष्ट्रपति से मांग की गई है. प्रदर्शन के दौरान करनी सेना के संभाग उपाध्यक्ष भिपेंद्र  सिंह मण्डलिया, जिला अध्यक्ष चंद्र सिंह शक्तावत, जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह हाडा, अनिरुद्ध सिंह हाडा, जिला सचिव विश्वेंद्र सिंह तंवर, सह सचिव जनक सिंह, सचिव भूपेंद्र सिंह व हिंदू संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद थे.

यह भी पढ़ेंः Rana Sanga Controversy: सपा सांसद की राणा सांगा पर टिप्पणी के खिलाफ प्रदेशभर में आक्रोश, पुलिस थाने में भी शिकायत

यह वीडियो भी देखेंः 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close