
Ramji Lal Suman's Controversial statement: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन की राणा सांगा (Rana Sanga) पर टिप्पणी का विरोध पूरे राजस्थान में दिख रहा है. प्रदेश में कई सामाजिक संगठन विरोध दर्ज करा रहे हैं. सांसद के बयानके खिलाफ भारी आक्रोश के बीच मामला पुलिस तक भी पहुंच गया है. श्रीगंगानगर में सांसद के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई गई है. इसे लेकर सर्व समाज ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर सांसद रामजीलाल सुमन की राज्यसभा से सदस्यता रद्द करने की मांग की है. वहीं, राज्य के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं.
झालावाड़ में समाजवादी पार्टी सांसद का फूंका पुतला
झालावाड़ में भी राजपूत समाज ने प्रदर्शन किया. मिनी सचिवालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए सांसद रामजीलाल का पूतला भी फूंका. साथ ही जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया और सांसद के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की मांग की गई. संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा महाराणा सांगा के प्रति की गई अमर्यादित और आपत्तिजनक टिप्पणी अत्यंत निंदनीय और अस्वीकार्य है. यह बयान न केवल राजपूत समाज, बल्कि संपूर्ण हिंदू समाज की भावनाओं को आहत करने वाला है.

झालावाड़ में मिनी सचिवालय में विरोध- प्रदर्शन
प्रदर्शनकारी बोले- यह राष्ट्र की गरिमा को ठेस पहुंचाने जैसा
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि महाराणा सांगा की वीरता और बलिदान को अपमानित करने वाला यह बयान राष्ट्र की गरिमा को ठेस पहुंचाने के समान है. प्रदर्शन के दौरान सांसद की सदस्यता रद्द करने की भी मांग की गई. वहीं, मारवाड़ में भी बयान का काफी विरोध हो रहा है. जोधपुर में भी सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला फूंका गया. साथ ही जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम सौंपे ज्ञापन में कार्रवाई की मांग की गई. इस दौरान राजपूत समेत कई संगठन और संत समाज भी सड़कों पर नजर आया.
यह भी पढ़ेंः राणा सांगा युद्ध जीतने के बाद सबूत के लिए उखाड़ लाते थे दुश्मनों के तंबू, मेवाड़ के बाहर भी लहराई थी विजय पताका
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.