राजसमंद में रोडवेज बस और मिनी ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत, 2 लोगों की मौत; 8 घायल

Rajasthan News: राजसमंद में बड़ा हादसा हो गया है. गोमती चौराहे पर रोडवेज बस और मिनी ट्रक की टक्कर हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajsamand Roadways bus accident: राजसमंद में रोडवेज बस और मिनी ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 2 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल है. चारभुजा थाना क्षेत्र के गोमती चौराहे पर एक्सीडेंट हुआ. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस-स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल भिजवाया. बीती रात रोडवेज बस नेशनल हाईवे-8 अमरतिया से गुजर रही थी, तभी सामने से आते मिनी ट्रक से टक्कर हो गई. घटना में दोनों वाहनों चालकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पर गोमती चौकी पुलिस और टोल एम्बुलेंस मौके पर पहुंची.

मदद के लिए आगे आए राहगीर-होटल स्टाफ 

वहीं, राहगीरों और होटल स्टाफ की मदद से सभी घायलों को वाहनों से बाहर निकालकर राजसमंद के आरके चिकित्सालय रेफर करवाया गया. हॉस्पिटल में भर्ती 2 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. अन्य घायलों का आरके राजकीय चिकित्सालय में उपचार जारी है.

क्षतिग्रस्त सड़क के चलते संतुलन खो बैठा ट्रक ड्राइवर

पुलिस के अनुसार सड़क पर निर्माण कार्य के कारण सड़क कुछ जगह से क्षतिग्रस्त थी. हल्की बारिश में मिनी ट्रक चालक अपना संतुलन खो बैठा और रोडवेज बस से जाकर भिड़ गया. पुलिस ने दोनों मृतकों का शव मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को घटना की सूचना दे दी है, जबकि मामले की जांच भी जारी है. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान राडवेज की बस हादसे का शिकार, बोलेरो के उड़े परखच्चे; 3 महिलाएं समेत 4 की मौत