Rajasthan: नए साल पर राजसमंद में कोहरे का कहर,आपस में भिड़ीं 6 गाड़ियां, 7 घायल, 2 की हालत नाजुक

राजसमंद में देलवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित कालीवास बरवा चौराहे के पास भीषण कोहरे के चलते एक के बाद एक 6 से ज्यादा वाहन आपस में टकरा गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rajsamand Accident News
NDTV

Rajsamand News: राजस्थान के जिले राजसमंद में साल 2026 की पहली सुबह घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण हादसों की सुबह साबित हुई. जिले के देलवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित कालीवास बरवा चौराहे के पास भीषण कोहरे के चलते एक के बाद एक 6 से ज्यादा वाहन आपस में टकरा गए. इस टक्कर में कुल सात लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

कैसे हुआ हादसा?

राहगीरों और पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त हुए सभी वाहन उदयपुर से राजसमंद की ओर जा रहे थे. हाईवे पर छाए घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी. इसी दौरान सबसे आगे चल रही एक गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दिए. इससे पीछे से आ रहे अन्य वाहन तेज गति में होने और कोहरे के कारण दूरी का अंदाजा  बिना लगाए एक-दूसरे से टकराते चले गए.

हादसे के बाद मची चीख पुकार

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लगभग सभी गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं. गाड़ियों में महिलाएं, पुरुष और बच्चे सवार थे. गनीमत रही कि बच्चों और महिलाओं को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन हादसे में घायल सात लोगों में से दो को गंभीर चोटें लगीं. वही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को तुरंत देलवाड़ा के अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को उदयपुर के संभाग स्तरीय अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. वही हादसे की सूचना मिलते ही देलवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाकर जाम खुलवाया.

प्रशासन की अपील 

हादसे का मुख्य कारण घना कोहरा और वाहनों की तेज रफ्तार बताया जा रहा है. प्रशासन ने कड़ाके की ठंड और कोहरे को देखते हुए पहले ही एडवाइजरी जारी की थी कि बेहद जरूरी होने पर ही हाईवे पर निकलें और गति सीमा का विशेष ध्यान रखें. पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
 

Advertisement