दिवाली से पहले 21 हजार दीपों से रोशन हुई राजसमंद झील की ऐतिहासिक नौ चौकी पाल

शाम से ही झील के किनारे नौ चोकी पाल पर दीप जलाने का काम शुरू हुआ. करीब 2 घंटे में मशक्क्त के बाद सभी दीप प्रज्वलित हुए और उसके बाद सभी अतिथि मंच पर पहुंचे. बनारस से आए 21 पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के बीच विधि-विधान से झील की महाआरती की गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajsamand Lake: इस साल दीपोत्सव के मौके पर राजसमंद नगर परिषद और जिला परिषद के संयुक्त तत्वाधान में 'एक शाम राजसमंद झील' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान ऐतिहासिक नौ चौकी की पाल पर एक साथ 21 हजार दीप प्रज्वलित कर झील की महाआरती की गई.

इस मौके पर राजसमंद विधायक दिप्ती माहेश्वरी, नगर परिषद सभापति अशोक टांक, जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा, एसपी मनीष त्रिपाठी, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि और हजारों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे .

बनारस से आये पंडित 

शाम से ही झील के किनारे नौ चोकी पाल पर दीप जलाने का काम शुरू हो गया था. करीब 2 घंटे की मशक्क्त के बाद सभी दीप प्रज्वलित हुए और उसके बाद सभी अतिथि मंच पर पहुंचे. बनारस से आए 21 पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के बीच विधि-विधान से झील की महाआरती की गई.

इसके साथ ही नगर परिषद की ओर से रंगीन आतिशबाजी भी की गई. झील में भारी मात्रा में पानी मौजूद होने से इन आतिशी नजारों का प्रतिबिंब स्वर्ग से सुंदर प्रतीत हो रहा था. राजसमंद जिला मुख्यालय सहित जिले पर से पहुंचे हजारों की संख्या में लोग इस अनूठे आयोजन के साक्षी बने.

Advertisement

यह भी पढ़ें - धनतेरस पर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा की युवाओं से अपील, जानें क्या कहा?

Topics mentioned in this article