Rajasthan: राखी पर CM भजनलाल का महिलाओं को तोहफा, दो दिन तक राजस्थान रोडवेज में कर सकेंगी मुफ्त यात्रा

Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को विशेष तोहफा दिया. 9 अगस्त 2025 को राजस्थान रोडवेज की सभी श्रेणी की बसों में महिलाएं और लड़कियां मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CM Bhajanlal Sharma

CM Bhajanlal Sharma News: रक्षाबंधन के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. इस साल रक्षाबंधन पर महिलाएं राजस्थान रोडवेज की बसों में दो दिनों तक मुफ्त यात्रा कर सकेंगी. सरकार के इस फैसले से बहनों को अपने भाइयों के घर तक पहुंचने में काफी सहूलियत मिलेगी और त्योहार की खुशियां दोगुनी हो जाएंगी.

9 से 10 अगस्त तक कर सकेंगी मुफ्त यात्रा 

जयपुर में रविवार को आयोजित 'मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन आंगनबाड़ी बहनों का सम्मान' कार्यक्रम में सीएम   भजनलाल शर्मा ने इस  तोहफे का ऐलान किया. उन्होंने कहा इस पर्व पर हर बहन का मन करता है कि वह अपने भाई के घर जाए और रक्षाबंधन मनाए.

राज्य सरकार ने फैसला किया है कि राखी के अवसर पर दो दिन राजस्थान रोडवेज में महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी. इस दौरान महिलाएं राजस्थान की सीमा में 9 से लेकर 10 अगस्त की देर रात 11:59 बजे बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी.

साधारण और एक्सप्रेस बसों में मिलेगी मुफ्त यात्रा

राजस्थान की महिलाओं को राखी पर इस सुविधा का फायदा सिर्फ राज्य के भीतर चलने वाली साधारण और एक्सप्रेस बसों में मिलेगा. वहीं वातानुकूलित, वोल्वो और अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्र वाली बसें इसमें शामिल नहीं होंगी. इस नि:शुल्क सेवा के खर्च का पुनर्भरण राज्य सरकार की ओर से राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को किया जाएगा. 

आपकी समस्या अब आपकी नहीं, हमारी है - सीएम भजनलाल शर्मा

मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन आंगनबाड़ी बहनों का सम्मान कार्यक्रम में प्रदेश की बहों को तोहफा देते हुए सीएम ने कहा कि आपकी समस्या अब आपकी नहीं, हमारी है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की संस्कृति में महिलाओं का स्थान पुरुषों से ऊपर माना गया है. जैसे हम कहते हैं- सीता-राम, राधे-श्याम, लक्ष्मी-नारायण. भगवान के नाम से पहले देवी का नाम आता है, यही हमारी परंपरा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक का निधन, 79 साल की उम्र में ली आखिरी सांस