शहर में धार्मिक स्थलों को निशाना बनाते हुए चोरों ने शनिवार देर रात 3 मंदिरों की दान पेटियां तोड़कर नकदी उड़ा ली. यह वारदात खांदू कॉलोनी क्षेत्र के हाटकेश्वर महादेव, चारणेश्वर महादेव और राम मंदिर में घटित हुई. घटना से श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में आक्रोश है.
दान पेटियों को तोड़ा
जानकारी के अनुसार, देर रात अज्ञात चोर मंदिरों में घुसे और वहां रखी दान पेटियों को तोड़ डाला. इसके बाद उनमें रखी नकदी लेकर फरार हो गए. वारदात का पता सुबह पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं को चला, जिन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी.
दानपेटी का ताला तोड़कर चोरी कर ली.
मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही राजतालाब थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों की बारीकी से जांच की. साथ ही नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके.
रकम का अभी नहीं हुआ खुलासा
दान पेटियों से कितनी नकदी चोरी हुई है, इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है. मंदिर समितियों द्वारा रकम का अनुमान लगाया जा रहा है.
श्रद्धालुओं में रोष
लगातार हो रही मंदिरों में चोरी की वारदातों से श्रद्धालुओं और आमजन में नाराज़गी है. लोगों का कहना है कि धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जानी चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
पुलिस की तलाश जारी
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, और आरोपियों की तलाश में टीमें जुटा दी गई हैं. अधिकारियों का कहना है कि CCTV फुटेज और आसपास के हालात के आधार पर जल्द ही चोरों का सुराग मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में रेल संचालन प्रभावित, कई ट्रेनें री-शेड्यूल और डायवर्ट; यात्रा से पहले चेक करें स्टेटस