Ramdev Mela 2025: बाबा रामदेव का 'लघु महाकुंभ' शुरू, 108 दीपों की गई महाआरती, दर्शन के लिए उमड़े लाखों भक्त

Rajasthan News: पश्चिमी राजस्थान के 'लघु महाकुंभ' के नाम से विख्यात लोक देवता बाबा रामदेव जी का मेला उनके गुरु बालीनाथ जी के समाधि स्थल, जोधपुर के मसूरिया मंदिर से शुरू हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Baba Ramdevra Mela 2025

Baba Ramdev Fair 2025: पश्चिमी राजस्थान के 'लघु महाकुंभ' के नाम से विख्यात लोक देवता बाबा रामदेव जी का मेला उनके गुरु बालीनाथ जी के समाधि स्थल, जोधपुर के मसूरिया मंदिर से शुरू हो गया है. भाद्रपद शुक्ल द्वितीया, जिसे बाबा का बीज कहा जाता है, को जोधपुर के मसूरिया स्थित लोक देवता बाबा रामदेव जी के समाधि स्थल पर सुबह-सुबह 108 दीपों की महाआरती के साथ शुरू हुआ. बाबा के हजारों भक्त उनके दर्शनों के लिए उमड़ पड़े.

मंगला आरती के साथ मेले का आगाज

रविवार रात 12 से 3 बजे तक रुद्राभिषेक हुआ और सोमवार सुबह 4 बजे मंगला आरती के साथ मेले की औपचारिक शुरुआत हुई। मेले के संबंध में मान्यता है कि लोक देवता बाबा रामदेव जी के रुणिचा धाम जाने से पहले जोधपुर स्थित लोक देवता बाबा रामदेव जी के गुरु बालीनाथ जी की समाधि स्थल के दर्शन करने के बाद ही यात्रा सफल होती है. इसी के चलते अनुमान है कि सोमवार को बाबा के बीज पर लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आएंगे.

भक्तों का उमड़ा सैलाब
Photo Credit: NDTV

सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

मंदिर प्रशासन ने जिला और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं. आज जोधपुर से रामदेवरा के लिए कई पैदल संघ भी रवाना होंगे, जिसके कारण हजारों की संख्या में पैदल जातरुओं के आने की उम्मीद है.'बाबा की बीज' पर जोधपुर के मसूरिया मंदिर में लाखों दर्शनार्थी आते हैं, जबकि भाद्रपद शुद्ध दशमी को रामदेवरा के रुणिचा धाम में मेला लगता है, जहां लाखों भक्त बाबा की समाधि के दर्शन करने पहुंचते हैं। ये दोनों ही स्थल प्रदेश में धार्मिक आस्था के बड़े केंद्र माने जाते हैं.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में बारिश से हर तरफ जल सैलाब, 20 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद; जानें कहां कब तक छुट्टी

Advertisement

यह भी पढ़ें: बारिश से राजस्थान में भारी तबाही, सवाई माधोपुर में बनी 2 किमी लंबी गहरी खाई; खेतों से निकलने लगी 'नदी'

Topics mentioned in this article