RAS Success Story: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की आरएएस परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित हो गया. जिसमें कई गुदड़ी के लालों ने संघर्षों के बीच तैयारी करके अपने सपनों को साकार किया है. ऐसा ही एक बेटा अलवर का है, जो रामगढ़ के एक फलों की रेहड़ी लगाने वाले का बेटा है, जिसकी सफलता की खबर सुनकर उसके पिता की आंखें भर आईं.
फोन पर बेटे ने दी अफसर बनने की खुशखबरी
रामगढ़ के एक फल विक्रेता के बेटे सौरभ अग्रवाल ने आरएएस में 340वीं रैंक हासिल की है. सौरभ ने अपने पिता के ठेले पर बैठकर परीक्षा की तैयारी पूरी की और सरकारी नौकरी तक का रास्ता बनाया. सौरभ ने बताया कि आरएएस परीक्षा (RAS 2023 Exam Result) का परिणाम घोषित होने के बाद, उन्होंने सबसे पहले अपने पिता लक्ष्मण प्रसाद अग्रवाल को फोन किया और कहा - 'पापा, मैं आरएएस बन गया हूं.'
पिता की आंखों से छलके खुशी के आंसू
अपने बेटे के मुंह से यह खुशखबरी सुनकर पिता की आंखों में खुशी के आंसू आ गए और उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया. अपनी खुशी जाहिर करते हुए पिता ने बताया कि सौरभ अग्रवाल बचपन से ही एक मेधावी छात्र था. उसने दसवीं कक्षा में 89 प्रतिशत और बारहवीं कक्षा में 81 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे. इसके बाद उसने अलवर के राजर्षि कॉलेज से बीएससी की डिग्री हासिल की.
ठेले पर बैठकर काम की करता और तैयारी भी
सौरभ की मां अपने बेटे की सफलता से बेहद खुश हैं. उन्होंने आगे बताया कि वह जयपुर गया और आरएएस की तैयारी शुरू कर दी. पहले प्रयास में वह असफल रहा, लेकिन सौरभ ने हार नहीं मानी. उसने ठान लिया कि अगली बार खुद को साबित करके रहेगा. रोजाना छह-सात घंटे की कड़ी मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ, आखिरकार दूसरे प्रयास में उसे सफलता मिल ही गई. उसकी मां ने आगे बताया की सौरभ जब भी घर आता, अपने पिता के फलों के ठेले पर बैठकर उनकी मदद करता.
यह भी पढ़ें; RAS 2023 Result: बराला गांव की दो बहनें शीलू और नीतू एक साथ बनीं अफसर...इलाके में जश्न