Rana Sanga Controversy: मेवाड़ के शासक रहे राणा सांगा पर सपा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान को लेकर बवाल थम नहीं रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन के बीच बुधवार को आगरा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर करणी सेना ने हमला कर दिया. इस दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद के आवास पर जमकर तोड़फोड़ की. जानकारी के मुताबिक, सपा के राज्यसभा सांसद के समर्थक और करणी सेना के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की भी बात सामने आई है. इस दौरान पुलिस को हालात संभालने के लिए लाठी चार्ज भी करना पड़ा.
झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल
जानकारी के अनुसार, बुधवार को करणी सेना के कार्यकर्ता पुलिस बैरिकेड को तोड़ते हुए समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के आगरा स्थित आवास में घुस गए. इस दौरान आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. स्थिति को नियंत्रण में करने पहुंची पुलिस पर पथराव भी किया गया, जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए सभी उपद्रवियों को वहां से खदेड़ा. करणी सेना के कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया है. बताया गया कि पथराव में कई पुलिसकर्मियों को चोट भी आई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
राजस्थान में भी सपा सांसद का विरोध
इससे पहले मंगलवार को भी देशभर में सपा सांसद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए थे. राजस्थान के कई जिलों में विहिप, बजरंग दल और हिंदू समाज से जुड़े लोगों ने बयान का विरोध प्रदर्शन करते हुए सपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. जयपुर, बीकानेर, जैसलमेर और अजमेर समेत कई जिलों में सपा सांसद का लोगों ने पुतला भी फूंका. सर्व हिंदू समाज द्वारा आहूत इस प्रदर्शन में संगठन के सदस्यों ने सांसद सुमन की टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि राणा सांगा के बारे में उनका बयान झूठा और अपमानजनक है.
जहां मिले पटककर कूटो- करणी सेना
वहीं, श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने तो राणा सांगा पर सपा सांसद के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. जहां मिले पटककर कूटो और जब तक इसकी राज्यसभा की सदस्यता खत्म नहीं होती, तब तक यह विरोध जारी रहेगा और पूरे देश मे जहां भी मिलेगा, मुंह काला करके इलाज किया जाएगा.
सपा सांसद ने क्या कहा था?
दरअसल, राणा सांगा को लेकर हंगामे की शुरुआत उस समय हुई, जब सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने मेवाड़ के शासक राणा सांगा को गद्दार बताया था. राज्यसभा में सपा के राज्यसभा सांसद ने कहा कि बीजेपी के लोग अक्सर यह कहते हैं कि मुसलमान बाबर का डीएनए है. मुझे यह जानना है कि बाबर को भारत में लाने वाला कौन था? क्या इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा ने नहीं बुलाया था? अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं, तो फिर बीजेपी वाले उस गद्दार राणा सांगा की औलाद हैं.
यह भी पढे़ं- राणा सांगा पर सपा सांसद के बयान के खिलाफ राजस्थान में विरोध प्रदर्शन, रामजीलाल सुमन का फूंका पुतला