Rajasthan News: राणा सांगा पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन (Ramji Lal Suman) के बयान पर सियासी संग्राम छिड़ गया है. बीजेपी ने उनके बयान को राणा सांगा (Rana Sanga) का अपमान बताते हुए कड़ा विरोध जताया है. वहीं राजस्थान में इसे लेकर जगह-जगह विरोध हो रहा है. मंगलवार (25 मार्च) को राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ जयपुर के सदर थाने में शिकायत दर्ज की गई. एक दिन पहले झालावाड़, गंगानगर में भी पुलिस थानों में मामला भी दर्ज कराया गया. इसके अलावा जोधपुर, जैसलमेर और बूंदी में विरोध प्रदर्शन हुआ.
राजस्थान सरकार में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी समेत कई मंत्रियों ने बयान की आलोचना की है. करणी सेना और अखिल भारत हिंदू महासभा ने भी कड़ी आपत्ति जताई है. राणा सांगा के वंशज और मेवाड़ के पूर्व राज परिवार के महाराणा विश्वराज सिंह मेवाड़ ने भी इस मामले पर अपना पक्ष रखा है. राजस्थान की नाथद्वारा सीट से बीजेपी के विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने NDTV के साथ एक परिचर्चा में हिस्सा लिया.
राणा के वंशज विश्वराज सिंह मेवाड़ की मांग
विश्वराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि सुमन ने जो बात कही वो सरासर गलत है और शायद उन्हें यह ख्याल नहीं था कि वो किन के बारे में बात कर रहे हैं, और क्या कह रहे हैं. उन्होंने कहा,"जो भी इतिहास के बारे में मामूली सी भी जानकारी रखते हैं या मामूली सी रुचि रखते हैं उन सबको पता है कि बाबर का सामना महाराणा सांगा ने किया था. उन्होंने इस तरह के वाक्य राज्यसभा में कहे जिससे राज्यसभा की गरिमा को भी ठेस पहुंची है."
मेवाड़ ने आरोप लगाया कि सपा सांसद ने राज्यसभा में गलत तथ्य रख लोगों को गुमराह करने की कोशिश की है इसलिए उनके खिलाफ राज्यसभा के नियमों के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा,"उनके खिलाफ कोई ना कोई एक्शन लेना चाहिए. सदन में ऐसी बातें कर लोग समाज में दरार पैदा कर रहे हैं. जिन लोगों को हमने सदन में चुनकर भेजा है उन्हें देश चलाने पर ध्यान देना चाहिए और इतिहास की बातों को इतिहासकार पर छोड़ देना चाहिए."
विश्वराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इस मामले पर टिप्पणी करते हुए रामजी लाल सुमन के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी.
ये भी पढ़ें-: Rajasthan: राणा सांगा को 'गद्दार' बताने वाले सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ जयपुर के सदर थाने में दर्ज हुई शिकायत