Rajasthan News: रणथंभौर में बाघ के आतंक के बीच भालू ने किया युवक पर हमला, खंडार रेंज की है घटना

रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से सटे कई गांवों में भालू के हमले के मामले सामने आ चुके हैं. कुछ दिनों पहले रणथंभौर से सटे उलियाणा गांव में बाघ के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Ranthambore News: राजस्थान के कई इलाकों में आए दिन बाघ, तेंदुआ और भालू के आतंक की घटना सामने आती रहती है. उदयपुर में तेंदुए का जबरदस्त आतंक देखने को मिला. आदमखोर तेंदुए ने उदयपुर में करीब 8 लोगों को अपना शिकार बनाया था. वहीं, कुछ दिन पहले सवाई माधोपुर में रणथंभौर टाइगर रिजर्व के पास बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई. अब सवाईमाधोपुर में एक युवक पर भालू के हमले की घटना सामने आई है. 

युवक के हाथ पर भालू के लगे नाखून

सवाई माधोपुर जिले के रणथंभौर टाइगर रिजर्व की खंडार रेंज में सोमवार को एक भालू ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया. गनीमत यह रही कि ग्रामीण के हाथ पर भालू के महज़ नाखून ही लगे, जिससे ग्रामीण की अधिक चोट नहीं आई. रणथंभौर की खंडार रेंज के रेंजर राम खिलाड़ी मीणा ने बताया कि रणथंभौर टाइगर रिजर्व की खंडार रेंज से सटे काछड़ा गांव में आज एक भालू आ गया. इस दौरान भालू ने ग्रामीण राजेन्द्र सिंह पर हमला कर दिया.

Advertisement

गनीमत रही कि राजेंद्र सिंह के हाथ पर भालू का नाखून ही लगा. जिससे उसका हाथ तो लहूलुहान हो गया. मगर उसकी जान बच गई. हमले के दौरान राजेंद्र के परिजनों ने हल्ला कर भालू को भगाया. घटना की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद राजेन्द्र सिंह का छुट्टी दे दी गई.

Advertisement

बाघिन एरोहेड के शावक ने श्रद्धालु पर किया था हमला

इससे पहले भी रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से सटे कई गांवों में भालू के हमले के मामले सामने आ चुके हैं. वही कुछ दिनों पहले रणथंभौर से सटे उलियाणा गांव में बाघ के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई थी. बदले में ग्रामीणों ने टाइगर 86 को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. यह मामला शांत भी नही हुआ था कि रणथंभौर दुर्ग में बाघिन एरोहेड के शावक ने एक श्रद्धालु पर हमला कर दिया और आज रणथंभौर की खंडार रेंज में एक भालू ने ग्रामीण राजेन्द्र सिंह पर हमला किया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Rajasthan: रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व को मिला नया राजा, 3 महीने से हरियाणा में मचा रहा था आतंक, अब किया गया ट्रैंकुलाइज