Rajasthan: रणथंभौर टाइगर रिजर्व में 2 तेंदुओं ने एक-दूसरे को पटका, पंजों से नोचा; वीड‍ियो आया सामने

Ranthambore Tiger Reserve: पर्यटकों ने दो तेंदुओं की लड़ाई को कैमरे में कैद कर ल‍िया, ज‍िसका वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ranthambore Tiger Reserve: सवाई माधोपुर के रणथंभौर टाइगर रिजर्व में टेरेटरी को लेकर दो बाघों के बीच आपसी संघर्ष आम बात है. लेकिन इस बार रणथंभौर में दो बाघों की तरह ही दो तेंदुओं के बीच जबरदस्त आपसी संघर्ष देखने को मिला. इस दौरान पार्क भ्रमण पर गये पर्यटकों और त्रिनेत्र गणेश मंद‍िर जाने वाले श्रद्धालुओं ने इसे अपने मोबाइल के कैमरों में कैद कर लिया, और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर द‍िया. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.

पर्यटकों ने कैमरे में क‍िया कैप्‍चर  

बुधवार सुबह श्रद्धालु त्रिनेत्र गणेश के दर्शन के लिए जा रहे थे. सैलानी भी टाइगर सफारी के लिए भ्रमण पर जा रहे थे. पर्यटकों और त्रिनेत्र गणेश मंद‍िर जाने वाले श्रद्धालुओं को रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर दो तेंदुए नजर आये . दोनों तेंदुए एक-दूसरे को अपने सामने देखकर असहज हो गए, और जबरदस्त तरीके से हमलावर हो गए.

डेढ़ से 2 म‍िनट तक संघर्ष हुआ 

इस दौरान दोनों तेंदुओं के बीच करीब डेढ़ से 2 मिनट तक आपस में जमकर संघर्ष हुआ. इसके बाद दोनों तेंदुओं ने जंगल का रुख कर लिया. दोनों तेंदुओं के बीच हुई आपसी लड़ाई को देखने के लिए मौके पर श्रद्धालुओं और सैलानियों की भीड़ लग गई. दोनों तेंदुओं के बीच आपसी भिड़ंत को देखकर सैलानी एंव श्रद्धालु रोमांचित नजर आए.

Advertisement

पर्यटक बोले- कभी नहीं भूलेंगे 

पर्यटकों ने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे यादगार दृश्य है. यह लम्हा वे कभी नहीं भूल पाएंगे, और इसे हमेशा याद रखेंगे. रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में वर्तमान में करीब 80 बाघ, बाघिन और शावक हैं. यहां तेंदुओं की संख्या 100 से ज्यादा हैं. रणथम्भौर की आरओपीटी, कुंडेरा, फलौदी और खंडार रेंज में तेंदुए अच्छी तादाद में हैं. यहां पर्यटकों को टाइगर के साथ पैंथर की भी खूब साइटिंग होती है. 

यह भी पढ़ें: राजस्‍थान में कब होंगे श‍िक्षकों के ट्रांसफर? श‍िक्षा मंत्री मदन द‍िलावर ने द‍े द‍िया जवाब