RAS Main Exam 2023: आरएएस मुख्य परीक्षा के दूसरे दिन 15.43% अभ्यर्थी अनुपस्थित, प्री में पास होने पर भी नहीं दिखाई रुचि

RAS Main Exam 2023: आरपीएससी आयोग की ओर से जारी की गई अटेंडेंस शीट में 84.87% अभ्यर्थी 5 जिला मुख्यालय पर हो रही परीक्षा में शामिल हुए. 15.43% अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आरएएस मेंस एग्जाम देने जाते अभ्यर्थी.

RAS Main Exam 2023: अजमेर जिला मुख्यालय पर  10 अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर आरएएस मुख्य परीक्षा आज (21 जुलाई ) को रही है. परीक्षा में 2588 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे, जिसमें 2191 उपस्थित हुए. 397 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. 84.66% अभ्यर्थी उपस्थित रहे.  जयपुर जिला मुख्यालय पर सबसे ज्यादा  11012 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे, जिसमें 9272 अभ्यर्थी उपस्थित हुए.  1740 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. जयपुर में पहली पाली में 84.20% अभ्यर्थी उपस्थित रहे. 

जोधपुर में 535 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे

जोधपुर की अगर बात करें तो यहां कुल 3904 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे, जिसमें 3369 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. 535 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.  यहां 86.30% अभ्यर्थी उपस्थित रहे. कोटा में सबसे कम 865 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे, जिसमें 751 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. 114 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. यहां 86.82% अभ्यर्थियों का उपस्थित प्रतिशत रहा. 

उदयपुर में 844 अभ्यर्थियों ने पहली पाली में दी परीक्षा 

उदयपुर जिला मुख्यालय में कुल 986 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हुए थे,  844 अभ्यर्थी पहली पाली में परीक्षा दे रहे हैं . 142 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. यहां 85.60% उपस्थित रही. पांचों जिला मुख्यालय पर कल (20 जुलाई) को 19355 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हुए थे,  जिसमें 16427 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं. 2928 अभ्यर्थियों ने आरएएस मेंस के दूसरे दिन की पहली पारी की परीक्षा में 84.87% उपस्थित रहे. 15.43% अभ्यर्थियों ने अपनी रुचि नहीं दिखाई.

Topics mentioned in this article