RAS एग्जाम की तारीख बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन जारी, इधर RPSC जल्द जारी करेगा एडमिट कार्ड

RPSC: आयोग ने अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 17 और 18 जून को परीक्षा कराने का फैसला लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

RAS Mains Exam: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित होने वाली RAS मुख्य परीक्षा 2024 की तारीख आगे बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन जारी है. इस बीच आयोग ने अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 17 और 18 जून को परीक्षा कराने का फैसला लिया है. शुक्रवार देर शाम तक आयोग की ओर से परीक्षा स्थगन को लेकर कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया. वहीं, आयोग ने तय समय पर परीक्षा आयोजित कराने के संकेत देते हुए शनिवार को अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी करने की बात कही है. ये प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगे. 

21 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी रजिस्टर्ड

परीक्षा के लिए कुल 21 हजार 539 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं. 2 दिन में कुल 4 पेपर आयोजित किए जाएंगे. जयपुर के शहीद स्मारक, राजस्थान विश्वविद्यालय और सिविल लाइंस इलाके में सैकड़ों अभ्यर्थी परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी हैं. उनका कहना है कि मात्र एक सप्ताह पहले ही RPSC द्वारा परीक्षा की तारीख घोषित की गई, जिससे तैयारी पर असर पड़ा है. कई अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर भी #PostponeRASMains ट्रेंड चलाकर अपनी मांग को प्रमुखता दी है.

आयोग परीक्षा टालने के मूड में नहीं

फिलहाल आयोग परीक्षा को टालने के मूड में नहीं दिख रहा है. शुक्रवार रात 6 बजे तक भी आयोग की ओर से किसी प्रकार का संशोधित नोटिस जारी नहीं किया गया. इससे साफ है कि एक तरफ जहां अभ्यर्थी समय मांग रहे हैं. वहीं, आयोग तय कार्यक्रम पर परीक्षा कराने को लेकर पूरी तरह तैयार है. देखना होगा कि अंतिम समय में आयोग का रुख बदलेगा या अभ्यर्थियों को तय तारीख पर ही परीक्षा देनी होगी.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 25 जगहों पर ED की छापेमारी, नेक्सा एवरग्रीन में 2700 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी का है मामला

Advertisement

Topics mentioned in this article