विज्ञापन

रात में मंगेतर को दी धमकी, सुबह अंजाम देख लेना; लड़की के RAS भाई को दौड़कर गोल‍ियों से भूना

RAS Murder Case: RAS अध‍िकारी शंकर लाल ने अपनी बुआ की बेटी रश्‍म‍ि की सगाई आरोपी अजय कटार‍िया से कराई थी. रश्‍म‍ि राजस्‍थान पुल‍िस में कांस्‍टेबल है. जयपुर कलक्‍ट्रेट में तैनात है.

रात में मंगेतर को दी धमकी, सुबह अंजाम देख लेना; लड़की के RAS भाई को दौड़कर गोल‍ियों से भूना
आरएएस अधिकारी की हत्या हो गई.

RAS Murder Case: जयपुर में श्रम विभाग में तैनात RAS अधिकारी शंकर लाल को आज सुबह गोलियों से भून द‍िया गया. उसके बाद आरोपी ने फुलेरा थाने पर जाकर आत्मसमर्पण कर दिया. आरोपी अजय कटार‍िया RAC का जवान बताया जा रहा है, और दिल्ली में पोस्टेड है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. ये घटना जयपुर कमिश्नरेट के बगरू थाना क्षेत्र की है. वारदात बगरू टोल नाके के पास वाटिका इंफोसिटी में घटित हुई. 

RAS को दौड़ाकर मारी गोली 

RAS अधिकारी शंकर लाल अपने परिवार के साथ रहते थे. आरोपी अजय कटार‍िया सुबह RAS अधिकारी के घर पहुंचा, उसके बाद इनके बीच आपसी बहस हुई. मामला बढ़ा तो एसएलआर राइफल न‍िकाल ली. RAS बचने के ल‍िए भागे तो उन्हें दौड़ाकर गोल‍ियों से भून द‍िया. करीब 8 राउंड फायर‍िंग की. आरएएस अध‍िकारी की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के समय RAS की पत्नी दूध लेने गई थी 

गोल‍ियों की तड़तड़ाहट की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे, तब तक आरएएस अध‍िकारी की मौत हो गई थी. RAS की पत्नी घटना के वक्त दूध लेने पड़ोसी के घर गई हुई थी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग गया, और फुलेरा थाने में आत्मसर्मपण कर द‍िया.

घटना के बाद मौके पर मौजूद आसपास के लोग.

घटना के बाद मौके पर मौजूद आसपास के लोग.

युवक ने सगाई के बाद तोड़ दिया था रिश्ता 

बताया जा रहा है कि आरोपी अजय कटारिया मृतक अधिकारी शंकर लाल के साले का दोस्त है. उसकी सगाई शंकर लाल की बुआ की लड़की से की गई थी. इसके बाद अजय ने सगाई करने से मना कर द‍िया था. इसके बाद सगाई तोड़ दी. इसके बाद आरोपी रश्‍म‍ि से फ‍िर से सगाई करने का दबाव बनाने लगा.

दोबारा लड़की से रिश्ते का बना रहा था दबाव 

आरोपी कई दिनों से लड़की से रिश्ते के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन बात नहीं बनी. जानकारी सामने आई है कि इसी वजह से नाराज होकर आरोपी अजय कटारिया देर रात मंगेतर रही रश्मि को फोन पर धमकी दी, और कहा कि सुबह तक देखना क्या होगा. इस वार्तालाप के बाद आज सुबह सवेरे ये घटना हो गई.

टैक्सी से RAS के घर गया था आरोपी  

तमाम सुरक्षा इंतजाम के बाद भी वाटिका इंफोसिटी में इतनी बड़ी घटना हो गई. इससे सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल उठने लगे. कॉलोनी वासियों में भय और डर का माहौल बना हुआ है. कॉलोनी में एंट्री गेट पर गार्ड तैनात है, इसके बाद एक टैक्सी में सवार होकर आए बदमाश ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक अधिकारी को मौत के घाट उतार दिया.

आरोपी अजय कटारिया ने गोली मारकर हत्या की.

आरोपी अजय कटारिया ने गोली मारकर हत्या की.

सरकारी एसएलआर गन से की फायरिंंग  

जानकारी मिली है कि आरोपी अपनी सरकारी एसएलआर गन को लोड करके आया था. घर में घुस गया और उसके बाद आपसी झगड़े के बाद आरएएस शंकर लाल पर अंधाधुंध फायरिंग कर द‍िया. उसके बाद जिस टैक्सी को किराए पर लेकर आया था, उसके ड्राइवर को धमका कर उसी टैक्सी से फुलेरा भाग गया. वहां थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया.

RAS के पिता ने हत्या की वजह बताया रंजिश 

पुलिस इस मामले में सगाई संबंधों को लेकर हत्या होने की संभावना जता रही है. वहीं मृतक शंकर लाल के पिता और चाचा ने अन्य रंजिश के कारण हत्या करने की बात कही है. बगरू विधायक कैलाश वर्मा भी मौके पर पहुंचे हैं और मामले की जानकारी जुटाई है. पुलिस अधिकारी ने जल्द मामले का पर्दाफाश करने को कहा है. फिलहाल मृतक के पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, और आरोपी अजय कटारिया से थाने में पूछताछ की जा रही है कि किन कारणों से इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.

यह भी पढ़ें: टोल पर खाया खाना, हाईवे पर व‍िधायकों ने लगाया ब‍िस्‍तर; लोगों संग गुजारी रात

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close