जयपुर में आरएएस अधिकारी शंकरलाल को दिन दहाड़े गोलियों से भून दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. आरएएस अधिकारी की हत्या करने के बाद आरोपी अजय फुलेरा थाने में जाकर आत्म सर्मपण कर दिया. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. आरएएस अधिकारी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. आरोपी अजय कटारिया RAC का जवान है.
श्रम विभाग में पोस्टेड थे RAS
RAS अधिकारी शंकरलाल श्रम विभाग जयपुर में पोस्टेड थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी दिल्ली में 12वीं बटालियन में कांस्टेबल के पद पर तैनात है. दिल्ली से बस में सिंधी कैंप आया. यहां से ओला कैब लेकर फुलेरा पहुंचा. शंकरलाल बैरवा पर एक के बाद एक कर कई फायर किए, जिसमें शंकर लाल की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है.
आरोपी ने थाने में किया सरेंडर
आरोपी अजय कटारिया ओला कार से फुलेरा थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया. इस पूरे मामले के बाद स्थानीय विधायक कैलाश वर्मा मौके पर पहुंचे हैं. परिवार के सदस्यों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया है.
मौके आसपास के लोगों को समझाते पुलिस के अधिकारी.
सगाई टूटने से नाराज था आरोपी
RAS अधिकारी के बुआ की बेटी रश्मि की सगाई आरोपी अजय के साथ हुई थी. किसी वजह से 2024 अक्टूबर माह में सगाई टूट गई थी. इसी बात से वह नाराज चल रहा था. सगाई टूटने की वजह आरएएस अधिकारी को मान रहा था. तब से वह नाराज चल रहा था.
आरोपी अजय कटारिया ने गोली मारकर हत्या की.
फुलेरा का मूल निवास है आरोपी
आरोपी अजय कटारिया जयपुर ग्रामीण के श्रीरामनगर फुलेरा का मूल निवासी है. वह वर्तमान में दिल्ली के विकासपुरी में रहता है. पुलिस को बताया उसने 6-7 राउंड फायरिंग की. 3-4 राउंड हवा में फायरिंग की और बाकू करतूस आरएएस अधिकारी के शरीर में उतार दी.
यह भी पढ़ें: जैसलमेर में जासूसी का भंडाफोड़, DRDO गेस्ट हाउस में काम करने वाला उत्तराखंड का युवक हिरासत में