RAS Pre Exam 2024: एग्जाम सेंटर के बाहर जमकर हंगामा, अभ्यर्थियों ने लगाए आरोप; पुलिस जाब्ता लेकर पहुंचे अधिकारी

Rajasthan: परीक्षार्थियों ने प्रबंधन पर गुमराह करने और प्रवेश नहीं देने का आरोप लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

RAS Exam 2024: आरएएस-प्री परीक्षा एग्जाम के दौरान परीक्षार्थियों के हंगामे का मामला आया है. कोटपूतली स्थित ताज मेमोरियल बीएड कॉलेज में अभ्यर्थियों ने हंगामा किया है. परीक्षार्थियों ने प्रबंधन पर गुमराह करने और प्रवेश नहीं देने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि एग्जाम सेंटर पर पहुंचने के बाद प्रबंधन के निर्देशों की पालना की, बावजूद इसके उन्हें एंट्री नहीं मिली. माहौल इस कदर गरमाया कि प्रभारी एसडीएम रामकिशोर सिंह व पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा. 

परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं मिला तो हुआ बवाल

दरअसल, एग्जाम सेंटर में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब कई परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया. नाराज अभ्यर्थियों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. उनका कहना है कि प्रबंधन ने गुमराह  किया और एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं मिली. इस दौरान अभ्यर्थियों ने पुलिसकर्मियों से काफी मिन्नतें की. जब उन्हें प्रवेश नहीं मिला तो कैंडिडेट वहां मौजूद अभ्यर्थियों से उलझ गए. 

Advertisement

मौके पर पहुंचे एसडीएम, पुलिस ने अभ्यर्थियों को हटाया

इस हंगामे की सूचना प्रशासन तक पहुंची. हालात को काबू करने के लिए SDM रामकिशोर सिंह के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए कॉलेज के बाहर खड़े अभ्यर्थियों को हटाया. पीड़ित परीक्षार्थियों का कहना है कि एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों के अनुसार वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे थे. लेकिन तभी प्रबंधन की ओर से उन्हें 2 फोटो लाने को कहा गया. इस पर परीक्षार्थी अपने बैग से फोटो लाने चले गए. 2 मिनट बाद जब वे गेट पर फोटो लेकर पहुंचे तो प्रबंधन ने इसे देरी बताकर प्रवेश देने से इनकार कर दिया.  

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 'कोई रोया, कोई गिड़गिड़ाया', सेंटर पहुंचने में हुए लेट; एंट्री नहीं मिली तो पुलिसकर्मियों से उलझे आरएएस अभ्यर्थी

Advertisement

Topics mentioned in this article