RAS Pre Exam: 'कोई रोया, कोई गिड़गिड़ाया', सेंटर पहुंचने में हुए लेट; एंट्री नहीं मिली तो पुलिसकर्मियों से उलझे आरएएस अभ्यर्थी

Rajasthan: आरएएस-प्री परीक्षा के लिए राजस्थान के 41 जिलों में केंद्र आवंटित किए गए हैं. इस दौरान कड़े नियमों के चलते कई अभ्यर्थी प्रवेश से वंचित रह गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

RPSC Exam: आरएएस-प्री परीक्षा आज दोपहर 12 बजे से शुरू हुई. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC), अजमेर द्वारा परीक्षा के लिए राजस्थान के 41 जिलों में केंद्र आवंटित किए गए हैं. इन सेंटर्स पर कुल 2 हजार 45 परीक्षा केंद्रों पर 6.75 लाख अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं. इस दौरान कड़े नियमों के चलते कई अभ्यर्थियों को निराशा भी हाथ लगी. महज एक मिनट की देरी कई अभ्यर्थियों को भारी पड़ गई. ऐसे ही एक मामले में महिला अभ्यर्थी स्टाफ से हाथ जोड़कर गेट खोलने की निवेदन करती नजर आई. हालांकि  केंद्र स्टाफ से बार-बार अनुरोध करने के बावजूद जब उन्हें अनुमति नहीं मिली तो मायूस होकर लौटना पड़ा. वहीं, किसी कैंडिडेट को नियमों के मुताबिक परीक्षा केंद्र के बाहर बेल्ट उतारनी पड़ी.  

सेंटर्स के आसपास कोचिंग- धर्मशालाओं पर भी प्रशासन की नजर

जिला कोटपूतली-बहरोड़ में मुख्यालय कोटपूतली सहित उपखंड पावटा व बानसूर में कुल 11 राजकीय और 25 निजी परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं. परीक्षा के मध्येनजर जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल के निर्देशानुसार पुलिस विभाग द्वारा कोटपूतली-बहरोड़ के आसपास होटल, धर्मशाला, कोचिंग सेन्टर्स और बस स्टैण्ड पर निगरानी भी की जा रही है. बारां जिले में भी कुल 29 सेंटर बनाए गए हैं.  

Advertisement

पुलिसकर्मियों से दुर्व्यवहार करते दिखे अभ्यर्थी

श्रीगंगानगर में 71 केन्द्रों पर होगी RAS-प्री परीक्षा का आयोजन हुआ. यहां भी कई केंद्रों पर अभ्यर्थियों के लेट पहुंचने के बाद पुलिसकर्मियों के सामने प्रवेश के लिए गुहार करने नजर आएं.  वही, कई जगह प्रवेश नही मिलने पर अभ्यर्थियों ने पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया.   

Advertisement

अभ्यर्थियों परीक्षा केंद्र के आवंटन पर उठाए सवाल 

अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्होंने कई वर्षों तक परीक्षाओं की तैयारी की. लेकिन, विभाग द्वारा अन्य जिला मुख्यालय में परीक्षा केंद्र आवंटित करने के चलते यह परेशानी हुई. गृहजिले से दूर परीक्षा केंद्र आवंटित होने के साथ प्रवेश पत्र में इन केंद्रों का स्थान सही नहीं है. जिसके चलते केंद्र तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.  

Advertisement
Topics mentioned in this article