Churu School Fire: चूरू के रतन देवी सेठिया स्कूल की कम्प्यूटर लैब में लगी भीषण आग, स्टूडेंट्स को सुरक्षित निकाला गया

Churu School Fire News: आग लगने के बाद उठे धुएं के कारण कुछ स्कूली विद्यार्थियों और टीचर्स को सांस लेने में दिक्कत हो गई, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ratan Devi Sethia School Fire: आग लगने के बाद स्कूल में अफरा तफरी मच गई.

Rajasthan News: चूरू जिले के सुजानगढ़ में स्थित रतन देवी सेठिया स्कूल की कम्प्यूटर लैब में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई, जिससे पूरे स्कूल परिसर में धुआं ही धुआं हो गया. आग लगते ही सभी स्टूडेंट्स को सुरक्षित बाहर निकाला गया और दमकल को घटना की सूचना देकर बुलाया गया. दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचते ही आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि घटना में कोई स्टूडेंट या स्टाफ का कोई सदस्य घायल नहीं हुआ.

टीचर्स-बच्चों को सांस लेने में परेशानी

आग के चलते स्कूल की कंप्यूटर लैब जलकर राख हो गई. आग पर काबू पाने के बाद स्कूल प्रशासन ने राहत की सांस ली. इस पूरी घटना में गनीमत रही कि आग की चपेट में कोई स्कूली छात्र नहीं आया। पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आग लगने के बाद उठे धुएं के कारण कुछ स्कूली विद्यार्थियों और टीचर्स को सांस लेने में दिक्कत हो गई, हालांकि अब स्थिति सामान्य हो गई और सभी ठीक हैं.

Advertisement

कंप्यूटर लैब में पढ़ रहे थे बच्चे

टीचर सुभाष ने बताया, 'कंप्यूटर लैब में टीचर क्लास ले रहे थे. उस समय कक्षा में 7 बच्चे थे. AC से आवाज आई और हल्की चिंगारी निकलने पर टीचर ने सबसे पहले बच्चों को बाहर निकाल लिया. इसके बाद टीचर ने प्रिंसिपल को सूचना दी. फिर सबसे पहले मैन स्विच को बंद कर दिया. धीरे-धीरे कमरे में आग फैल गई. स्कूल में मौजूद फायर कंट्रोल सिस्टम से आग को काबू करने की कोशिश की. 20-25 मिनट में दमकल भी आ गई. दमकल और स्कूल फायर सिस्टम से आग पर काबू पाया गया. स्कूल के सभी बच्चे और स्टाफ सुरक्षित हैं. आगजनी में कम्प्यूटर और फर्नीचर जल गया.'

Advertisement
जिस फ्लोर पर आग लगी, उस समय उस फ्लोर पर 100 बच्चे थे. वहीं पूरे स्कूल में 400 बच्चे मौजूद थे. सभी को तुरंत बिल्डिंग से सकुशल बाहर निकाला गया.

20 मिनट में आग पर काबू पाया गया

प्रिंसिपल रजनी शर्मा ने बताया, 'सुबह 11:15 बजे के आसपास आग लगी. हमें जैसे ही पता चला, बच्चों को स्कूल बिल्डिंग से बाहर निकाल लिया गया. स्कूल के टीचर्स ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. दमकल की मदद से 20 मिनट पर आग पर काबू पाया गया.'

Advertisement

शॉट सर्किट से आग लगने की आशंका

डीएसपी दरजाराम बोस ने बताया, 'प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. एसडीएम से बात कर ली है. बिजली विभाग के लोगों को बुलाकर दिखाया जाएगा, जिससे पता लग सके कि आग लगने के क्या कारण थे. सबसे अच्छी बात रही कि स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को तुरंत बाहर निकाल लिया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.'

ये भी पढ़ें:- 'सावधान! डैम के गेट खुल गए हैं...पानी आ रहा है', कोटा से लेकर धौलपुर तक अलर्ट; चंबल के किनारे रेस्क्यू टीम तैनात

यह VIDEO भी देखें