उदयपुर के होटल में चल रही थी रेव पार्टी और देह व्‍यापार, पुल‍िस ने 11 लड़क‍ियों और 39 पुरुषों को पकड़ा

Udaipur Rave Party: उदयपुर के कोड़ीयत रोड की तरफ बड़ी संख्या में होटल और रिसॉर्ट हैं. बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं. इसी एरिया में पहले भी रेव पार्टी पर कार्रवाई हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रेव पार्टी की सूचना पर उदयपुर के गणेश होटल में पुलिस ने छापा मारा.

Udaipur Rave Party: उदयपुर पुलिस ने शहर के पास कोड़ीयात रोड पर स्‍थित होटल गणेश में छापा मारा. पुलिस को रेव पार्टी और देह व्‍यापार की सूचना मिली थी. मामले में 50 से ज्यादा युवक और युवतियों को डिटेन किया गया है, जिनसे अब भी पूछताछ चल रही है.  इसमें11 युवतियां और 39 पुरुष शामिल हैं. सभी से होटल में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और पूछताछ की जा रही है. प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुलिस मामले का खुलासा करेगी.

गणेश होटल में रेव पार्टी 

दरअसल पुलिस को जानकारी मिली थी कि कोड़ीयत रोड पर स्थिति होटल गणेश रेस्टोरेंट में रेव पार्टी और देह व्‍यापार चल रहा है. डीएसपी सूर्यवीर सिंह के नेतृत्व में शनिवार देर रात बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता होटल में रेड डाली. इस दौरान शराब सहित आपत्ति जनक सामग्री परोसी जा रही थी. पुल‍िस की दबिश से हड़कंप मच गया. पुलिस ने सभी को डिटेन किया और पूछताछ कर रही है.

50 से अधिक लड़के और लड़कियों पकड़ा 

उदयपुर के डीवाईएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ ने बताया क‍ि गणेश होटल में रेव पार्टी और देह व्‍यापार की सूचना म‍िली थी. सूचना पर छापेमारी की, ज‍िसमें 50 से अध‍िक लड़के और लड़क‍ियों को पकड़ा गया है. अध‍िकतर उदयपुर के बाहर के पर्यटक हैं. पूछताछ हो रही है. सभी के आईडी कार्ड चेक क‍िए जा रहे हैं. बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ भी बरामद हुए है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: WhatsApp ने भारत में बैन में किए 98 लाख से ज्यादा अकाउंट, बताई ये बड़ी वजह

Topics mentioned in this article