Rajasthan: छात्र संघ चुनाव पर भाटी ने भजनलाल सरकार को दी सलाह, बोले- ...युवा आपके सपोर्ट में आएंगे

Rajasthan: राजस्थान में छात्र संघ चुनाव पर लगी रोक हटाने की मांग एक बार फिर तेज होती जा रही है. छात्र संगठन और छात्र नेता अपनी बात सरकार तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शिव से विधायक रविंद्र सिंह भाटी.

Rajasthan: छात्र संघ चुनाव को लेकर शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने भजनलाल सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि छात्र संघ चुनाव शुरू करके एक इतिहास लिखा जाना चाहिए,अगर ऐसा होता है तो वर्तमान प्रदेश की सरकार की वाह वाही होगी. युवा सरकार के सपोर्ट में आएंगे.

"युवाओं को राजनीति में मिलेगा मौका"

छात्र राजनीति से निकलकर विधायक बने और सांसद का चुनाव लड़ चुके हैं. शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने भी छात्र संघ चुनाव को लेकर बयान देते हुए कहा कि निश्चित रूप से छात्र संघ चुनाव होने चाहिए. अगर छात्र संघ चुनाव नहीं होते हैं, तो हम जैसे सामान्य परिवार से आने वाले लोग प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत में नहीं बैठ पाते. छात्र संघ चुनाव होंगे, तो नए युवाओं को राजनीति में आने का मौका मिलेगा.

Advertisement

"सरकार के सपोर्ट में आएंगे युवा"

पत्रकारों ने जब सवाल किया कि पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग की है, लेकिन रोक भी उन्होंने ही लगाई है. इस पर विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा क‍ि देखिए गहलोत साहब हों या कोई हो. चाहे पक्ष हो या विपक्ष हो. मुझे लगता है वर्तमान में छात्र संघ चुनाव दोबारा शुरू करवाकर इतिहास लिखा जाना चाहिए. अगर ऐसा होता है तो वर्तमान प्रदेश की सरकार की वाह वाही होगी, और युवा सरकार के सपोर्ट में आएंगे.

Advertisement

गहलोत को सोशल मीडिया पर किया ट्रोल 

पिछले दिनों राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी भजनलाल सरकार से छात्र संघ चुनाव शुरू करने की मांग की थी. गहलोत ने कहा था कि युवा नेतृत्व को अवसर देने के लिए चुनाव जरूरी है. हालांकि, उनकी यह बात उलटी पड गई थी, और सोशल मीडिया पर कई लोगों ने गहलोत को ट्रोल करते हुए याद दिलाया कि छात्र संघ चुनाव को बंद उनकी सरकार ने ही किए थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बार‍िश से रेल पटरी के नीचे से म‍िट्टी ख‍िसकी, 8 ट्रेनें प्रभाव‍ित; बदले रूट से चलाया