रविंद्र जडेजा का यह आखिरी वनडे मैच? विराट कोहली का गले लगना क्या है इशारा, सोशल मीडिया पर चल रही ये बातें

Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में शामिल विराट कोहली और रवींद्र जडेजा का गले मिलना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. जानें क्या ये रिटायरमेंट का इशारा है...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रविंद्र जडेजा के गले लगते विराट कोहली

Ravindra Jadeja Retirement News: दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला (Champions Trophy Final) कई मायनों में बेहद खास है. रविवार को हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले के दौरान रवींद्र जडेजा ने बेहद किफायती गेंदबाजी की. इस अनुभवी स्पिन ऑलराउंडर ने अपने 10 ओवर में सिर्फ 30 रन देकर टॉम लैथम का अहम विकेट लिया. लेकिन इसी बीच विराट कोहली ने जडेजा को गले लगाया तो सोशल मीडिया पर इसको लेकर तरह-तरह की भावुक बातें होने लगी और लोग कयास भी लगाने लगे. 

क्या यह जडेजा के संन्यास का है संकेत

रवींद्र जडेजा फिलहाल केवल वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में खेलते हैं. उन्होंने 2024 में भारत की टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद टी20 प्रारूप से संन्यास ले लिया था. रविवार को जब उनका स्पेल समाप्त हुआ, तो विराट कोहली ने उन्हें गले लगा लिया. भले ही यह कोहली का एक आम दोस्ती का इशारा हो सकता है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह चर्चा शुरू हो गई कि क्या यह मौका जडेजा के संन्यास का संकेत हो सकता है.

Advertisement

Advertisement

रोहित और विराट की रिटायरमेंट की अटकलें

रवींद्र जडेजा ने 200 से ज्यादा वनडे मैच खेले हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में शामिल विराट कोहली और रोहित शर्मा खुद रिटायरमेंट की अटकलों में हैं. यह खबर अब फैंस और विशेषज्ञों के बीच चर्चा का मुख्य विषय बन गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- वो मिस्ट्री गर्ल कौन, जिसके साथ CT के फाइनल मैच में दिखे युजवेन्द्र चहल

रोहित शर्मा ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड, सौरव गांगुली और धोनी के क्लब में मारी एंट्री, बना दिए 3 बड़े कीर्तिमान