रविंद्र सिंह भाटी ने की बाड़मेर जैसलमेर सीट पर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा, कहा- 'सबकुछ लगा रहा दांव पर'

रविंद्र सिंह भाटी ने बारमेड़ जैसलमेर लोकसभा सीट पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. वह 4 अप्रैल को अपना नामांकरन कराएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने जो मिशन 25 का सपना देखा है. अब वह लगता है कि निश्चित रूप से टूटने वाला है. क्योंकि शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उतरने का ऐलान कर दिया है. रविंद्र सिंह भाटी बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर अब चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, पहले वह बीजेपी से समझौता करने चाहते थे. वहीं बीजेपी ने भी उन्हें कई ऑफर किये. लेकिन कहा जाता है कि बीजेपी ने रविंद्र भाटी के कई शर्तों को नहीं माना और पल्ला झाड़ लिया. इसके बाद यह रविंद्र भाटी के नाक की लड़ाई बन गई. हालांकि चुनाव लड़ने का फैसला उन्होंने अकेले नहीं लिया है बल्कि उन्होंने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के बीच जाकर इस बात का फैसला किया. साथ ही नामांकन कराने की तारीख का भी ऐलान कर दिया है.

रविंद्र भाटी के चुनाव लड़ने को लेकर उनके समर्थक भी काफी उत्सुक थे. वह लगातार भाटी के समर्थन में लोकसभा चुनाव में उतरने की मांग कर रहे थे. रविंद्र भाटी के समर्थन में काफी सोशल मीडिया ट्रेंड भी कर रहा था. जिसके बाद अब भाटी ने चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है.

Advertisement

भाटी ने कहा सबकुछ दांव पर लगा रहा हूं

रविंद्र सिंह भाटी लोकसभआ चुनाव 2024 में उतरने के अहम फैसले को लेकर सर्व समाज की बैठक बुलाई थी. इसी बैठक के बाद भाटी ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. रविंद्र भाटी ने चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ ही अपने सभी समर्थकों के बीच कहा कि

Advertisement
अब समय आ गया है 21 लाख वोटर, 2600 बूथ, 1 महीने का वक्त, मैं मेरा सबकुछ दांव पर लगा रहा हूं. आम हिम्मत और ताकत बन सको तो हाथ खड़े करो.

उनकी इस बात सुनकर समर्थकों ने हाथ खड़े किये और कहा हम भी रविंद्र सिंह है. इसके साथ ही रविंद्र दिल्ली जाएगा के नारे लगने लगे.

Advertisement

रविंद्र भाटी ने फिर समर्थकों से पूछा कि सभी तैयार हो, आपका मन क्या है चुनाव लड़ें... क्योंकि मेरी गाड़ी में रिवर्स नाम का गियर नहीं है. मैं 26 का हूं और इस लड़के को जो मिलना चाहिए उससे दोगुना मिल चुका है.

रविंद्र भाटी ने कहा, आप सब से निवेदन है कि आने वाले दौर में कई कठिनाइयां आएगी. उन सबसे लड़ने के लिए आपका भाई तैयार है. मैं केवल उसी शर्त पर लड़ूंगा कि आप अनुसाशन के साथ 36 कोम की भावना को साथ लेकर चलेंगे. मैं तो लड़का हूं लड़ने के लिए तैयार हूं. क्या आप तैयार हो...

4 अप्रैल को कराएंगे नामांकन

रविंद्र भाटी ने ऐलान किया है कि 4 अप्रैल को नामांकन करवाऊंगा. 4 अप्रैल नामांकन की आखिरी तारीख है. नामांकन रैली ऐसी हो कि पूरे भारत को पता चले सके नामांकन भरा गया है.