Rajasthan Politics: मदन राठौड़ के छुट्टा सांड वाले बयान पर रव‍िंद्र भाटी का आया जवाब, बोले-मेरे पर‍िवार ने स‍िखाया...

Rajasthan Politics: राजस्‍थान के बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष मदन राठौड़ ने निर्दलीय वि‍धायक रव‍िंद्र स‍िंह भाटी की तुलना छुट्टा सांड से की थी. अब रव‍िंद्र भाटी ने इस पर पलटवार क‍िया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan Politics: छुट्टा सांड वाले बयान पर श‍िव से न‍िर्दलीय व‍िधायक रव‍िंद्र स‍िंह भाटी ने मदन राठौड़ को जवाब द‍िया है. उन्होंने कहा,  "मेरे पर‍िवार वालों ने स‍िखाया है क‍ि कोई भी बड़ा हो उसका आदर करो सम्‍मान करो. मैं हमेशा सम्‍मान करता आया हूं और आगे भी सम्मान करता रहूंगा." रोहिड़ी म्यूजिक फेस्टिवल के आयोजन के मुद्दे पर भाटी समर्थकों का गुस्सा नजर आया. इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रतिक्रिया देते हुए ने भाटी की तुलना छुट्टा सांड से कर दी. 

मदन राठौड़ का बयान हो रहा वायरल  

भाटी के तीखे तेवर और राजनीति के मुद्दे पर मदन राठौड़ से सवाल किया गया था. उनसे पूछा गया कि क्या भाटी सरकार के विरोध में है? तो उन्होंने जवाब दिया, "वो करेगा ना, फ्री है, विरोध में है, छुट्टा सांड होता है ना तो अब क्या करें कुछ भी करें." उनके बयान का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. साथ ही सोशल मीडिया पर यूजर्स कई रिएक्शन भी दे रहे हैं. 

Advertisement

रोहिड़ी म्यूजिक फेस्टिवल की परमिशन रद्द होने पर फूटा था गुस्सा

हाल ही में 12 जनवरी को बाड़मेर में 'रोहिड़ी म्यूजिक फेस्टिवल' की परमिशन रद्द करने पर भी भाटी के समर्थक आक्रोशित हो गए थे. प्रशासन ने पहले इस कार्यक्रम के आयोजन को मंजूरी दी थी, लेकिन आयोजन से दो दिन पहले बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मंजूरी को निरस्त कर दिया था. इस पर समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा. प्रशासन द्वारा मंजूरी निरस्त किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर बीजेपी के खिलाफ भी भाटी समर्थकों ने पोस्ट किए. साथ ही बाड़मेर प्रशासन के साथ-साथ राजस्थान की भाजपा सरकार पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. 

Advertisement

बीजेपी पर भड़क गए थे भाटी समर्थक

रविंद्र भाटी के सर्मथकों ने दावा किया था कि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के दवाब में प्रशासन ने फैसला लिया. रविंद्र भाटी के समर्थक इन घटनाक्रम को राजनितिक द्वेष भावना से जोड़ने रहे थे. उनका आरोप था कि रविंद्र सिंह भाटी के सामने शिव से विधानसभा चुनाव में जमानत जब्त करवाने वाले भाजपा प्रत्याशी और पूर्व जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा के दबाव में कार्यक्रम पर रोक लगाई गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में 150 मह‍िलाएं बनीं नागा संन्‍यासि‍नी, बहुत कठ‍िन होती है प्रक्रिया; जानें कैसी होती है ज‍िंदगी