विज्ञापन

Rajasthan: "राजस्थान की अस्मिता के साथ हो रहा खिलवाड़", NCERT पाठ्यक्रम विवाद पर रविंद्र सिंह भाटी का बयान

NCERT Syllabus Controversy: निर्दलीय विधायक ने मांग की है कि NCERT और शिक्षा मंत्रालय को चाहिए कि वे इस गलती को अतिशीघ्र सुधारें.

Rajasthan: "राजस्थान की अस्मिता के साथ हो रहा खिलवाड़", NCERT पाठ्यक्रम विवाद पर रविंद्र सिंह भाटी का बयान

Ravindra Singh Bhati NCERT Syllabus Controversy: एनसीईआरटी (NCERT) पाठ्यपुस्तक में राजस्थान के इतिहास से छेड़छाड़ के मामले में शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इतिहास की गलत व्याख्या करना न सिर्फ़ शैक्षणिक सत्यनिष्ठा के विरुद्ध है, बल्कि यह समाज की सांस्कृतिक और क्षेत्रीय पहचान को भी गहरी क्षति पहुंचाता है. यह केवल एक पाठ्यपुस्तक की त्रुटि नहीं है, बल्कि राजस्थान के गौरवशाली इतिहास, हमारे पूर्वजों के बलिदानों, संप्रभुता और वीरगाथाओं को कलंकित करने का एक प्रयास प्रतीत हो रहा है. भाटी ने कहा कि राजस्थान की अस्मिता के साथ खिलवाड़ है. इतिहास विकृतिकरण का यह प्रयास भारत की एकता और अखंडता की भावना को खंडित करने जैसा है.

8वीं कक्षा की किताब पर है विवाद

दरअसल, NCERT की कक्षा 8वीं की सामाजिक विज्ञान की नई पाठ्यपुस्तक “Exploring Society: India and Beyond” (New Edition, July 2025) में कंटेट पर विवाद छिड़ा है. राजस्थान को मराठा साम्राज्य में बताते हुए नक्शा जोड़ा गया है, इसे ऐतिहासिक तथ्यों के विपरीत और भ्रामक बताया जा रहा है.

मराठा इतिहास की गलत सीमाओं का किया चित्रण- भाटी

निर्दलीय विधायक ने कहा, "NCERT और शिक्षा मंत्रालय को चाहिए कि वे इस गलती को अतिशीघ्र सुधारें. पाठ्यपुस्तकों में तथ्यात्मक सटीकता सुनिश्चित की जाए और राजस्थान की रियासतों को उनके वास्तविक गौरव और ऐतिहासिक भूमिका के अनुरूप जगह दी जाए. क्षेत्रीय स्वाभिमान व विविधता को विकृत करना, चाहे वह मराठी, राजस्थानी या किसी भी क्षेत्र से जुड़ा हो, बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए. मराठा इतिहास अपने आप में गौरवशाली है, लेकिन उसकी गलत सीमाओं का चित्रण करके न तो इतिहास का सम्मान होता है और न ही शिक्षा-व्यवस्था की विश्वसनीयता बचती है."

केंद्रीय शिक्षामंत्री से की ये मांग

उन्होंने कहा कि यह विषय न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह राष्ट्र की साझा विरासत और विविधता की सांस्कृतिक समझ से जुड़ा है. NCERT और शिक्षा मंत्री को इस पर तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए और ऐतिहासिक सच्चाई को बिना किसी क्षेत्रीय या राजनीतिक पूर्वाग्रह के न्यायसंगत रूप से प्रस्तुत करना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः 15 अगस्त से पहले भारत-पाक सीमा पर मिला संदिग्ध कैमरा ड्रोन, BSF जांच में जुटी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close