विज्ञापन

Jaisalmer Border Drone: 15 अगस्त से पहले भारत-पाक सीमा पर मिला संदिग्ध कैमरा ड्रोन, BSF जांच में जुटी

Jaisalmer Drone News: सूत्रों के मुताबिक, ड्रोन पर 'मेड इन चाइना' लिखा हुआ है. ये ड्रोन इंडो-पाक बॉर्डर से करीब 17 KM दूर इंडिया की तरफ मिला है.

Jaisalmer Border Drone: 15 अगस्त से पहले भारत-पाक सीमा पर मिला संदिग्ध कैमरा ड्रोन, BSF जांच में जुटी
जैसलमेर बॉर्डर पर मिला संदिग्ध ड्रोन. (सांकेतिक तस्वीर)

Rajasthan News: स्वतंत्रता दिवस (15 August) से ठीक पहले जैसलमेर (Jaisalmer) की सरहद से एक बड़ी सुरक्षा चिंता सामने आई है. भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर लोंगेवाला सेक्टर (Longewala) में एक संदिग्ध कैमरा ड्रोन (Drone) मिला है, जिसे बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने अपने कब्जे में ले लिया है. यह ड्रोन तनोट थाना (Tanot Police Station) क्षेत्र में सरहद के पास जमीन पर गिरा मिला. फौरन बीएसएफ की टीम ने इसे बरामद कर लिया. 

रेंज और रूट खंगाल रही बीएसएफ

शुरुआती जांच में ड्रोन के जरिए जासूसी की आशंका जताई जा रही है. सुरक्षा एजेंसियां इसकी रेंज, उड़ान का रूट और कैमरा फीड खंगाल रही हैं. 15 अगस्त से पहले मिली यह संदिग्ध डिवाइस सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर गई है. लोंगेवाला सेक्टर की सभी चौकियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. 

पहले भी कई बार मिल चुके हैं ड्रोन

यह पहली बार नहीं है जब जैसलमेर की सीमा पर ऐसा कोई संदिग्ध ड्रोन मिला हो. इससे पहले भी बॉर्डर एरिया में इस तरह की हरकतें पकड़ी जा चुकी हैं. लेकिन इस बार वक्त ज्यादा संवेदनशील है, क्योंकि स्वतंत्रता दिवस सिर पर है और ऐसे में कोई भी चूक बड़ा खतरा बन सकती है.

पाकिस्तान डेटा तो नहीं भेजा गया?

अब जांच इस बात की हो रही है कि यह ड्रोन कहां से उड़ाया गया, किसने उड़ाया और इसका मकसद क्या था. एजेंसियां यह भी पता लगाने में जुटी हैं कि क्या इसमें कोई डेटा सेव किया गया है और क्या यह पाकिस्तान की तरफ से भेजा गया है. BSF की सतर्कता से यह ड्रोन पकड़ में आ गया, जिससे संभवतः एक बड़ी साजिश नाकाम हो गई. अब आगे की जांच से कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है.

बॉर्डर से 17 KM दूर मिला ड्रोन

सूत्रों के मुताबिक, ड्रोन पर 'मेड इन चाइना' लिखा हुआ है. ये ड्रोन इंडो-पाक बॉर्डर से करीब 17 KM दूर इंडिया की तरफ मिला है. शुरुआती जांच में ये कुछ दिन पहले जमीन पर गिरे हुआ लग रहा है. बीएसएफ के अधिकारी अभी भी इसकी जांच में जुटे हैं.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में मानसून सुस्त, गर्मी से बेहाल श्रीगंगानगर, 8 अगस्त से इन जिलों में बारिश के आसार

यह VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close