Rajasthan 10th Board Result 2025: राजस्थान में 10वीं बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार खत्म होने वाला है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE 10th Result 2025) की ओर से कल यानी बुधवार को 10वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए कल रिजल्ट जारी किए जाने के बारे में जानकारी दी है. मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा का परिणाम (Rajasthan Board 10th Result) कल यानी 28 मई 2025 को कोटा से जारी किया जाएगा.
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) कोटा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजस्थान बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट (Rajasthan Board 10th Result) जारी करेंगे. इससे पहले 26 मई को राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट के लिए बैठक हुई थी, जिसके बाद 28 मई को 10वीं का रिजल्ट जारी करने का फैसला लिया गया.
कल शाम साढ़े 4 बजे राजस्थान बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट एक्टिव हो जाएगा. इसके बाद परीक्षार्थी परिणाम बोर्ड की आधिकारिक बेवसाइट से परीक्षार्थी चेक कर सकते हैं.
रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट
जानकारी के अनुसार, इस बार राजस्थान में 10वीं बोर्ड की परीक्षा में करीब 11 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. राजस्थान बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in पर उपलब्ध होगा. छात्र रोल नंबर और जन्मतिथि से अपना परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे. हालांकि छात्र अपना रिजल्ट ndtv.in पर भी जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
कैसे चेक करे रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- फिर 10th Result 2025 पर क्लिक करें
- इसके बाद रोल नंबर समेत मांगी गई अन्य डिटेल दर्ज करें
- जरूरी डिटेल भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद आप रिजल्ट स्क्रीन पर सामने दिख जाएगा
रिजल्ट जारी होते ही कभी-कभी आधिकारिक वेबसाइट खुलने में समय लगता है या नहीं खुलती है तो इसके लिए परेशान न हों, क्योंकि बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों द्वारा एक साथ वेबसाइट पर विजिट करने के चलते होता है. वेबसाइट कुछ समय बाद जब वेबसाइट खुल जाए तो रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
SMS या अन्य तरीकों से चेक करें
आधिकारिक वेबसाइट के अलावा SMS के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए बोर्ड की ओर से निर्धारित नंबर पर तय फॉर्मेट में रोल नंबर के साथ SMS भेजना होगा. छात्र DigiLocker ऐप या वेबसाइट का उपयोग करके भी रिजल्ट के साथ अपनी मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: दुकान पर बैठ 10वीं बोर्ड की कॉपियां जांचने पर शिक्षक सस्पेंड, 3 अन्य टीचरों पर भी गिरी गाज