विज्ञापन

RBSE 10th Topper Result: चंचल 100 प्रतिशत के करीब... 1 नंबर कटने से मिला 99.83 प्रतिशत मार्क्स, जानें कहां हुई चूक

राजस्थान के डीग की रहने वाली चंचल ने पूरे प्रदेश का मान बढ़ाते हुए 10वीं बोर्ड परीक्षा में 99.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं.

RBSE 10th Topper Result: चंचल 100 प्रतिशत के करीब... 1 नंबर कटने से मिला 99.83 प्रतिशत मार्क्स, जानें कहां हुई चूक
चंचल को मिले 599 नंबर

RBSE 10th Topper Result: राजस्थान में 10वीं बोर्ड का रिजल्ट राजस्थान माध्यमिक बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है. इस बार 10वीं बोर्ड रिजल्ट में कुल 93.60 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं, जो पिछले साल की तुलना में महज 0.30 प्रतिशत ज्यादा है. पिछली बार यानी 2024 में 93.30 प्रतिशत रिजल्ट आए थे. 10वीं बोर्ड का रिजल्ट शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा जारी किया गया है. उन्होंने रिजल्ट जारी करते हुए सफल हुए छात्रों को शुभकामनाएं दी है. जबकि जो छात्र पास नहीं हो सके उन्हें शिक्षा मंत्री ने निराश नहीं होने को कहा है. उन्होंने कहा है कि छात्रों के पास अभी और मौका है वह मेहनत कर इसमें सुधार कर सकते हैं.

मदन दिलावर ने सफल हुए छात्र और अच्छे मार्क्स लाने वाले छात्रों को कहा है कि उन्हें भी घमंड नहीं करना चाहिए. उन्हें इस सफलता से सीखनी चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए.

100 प्रतिशत से चूकी चंचल

राजस्थान के डीग की रहने वाली चंचल ने पूरे प्रदेश का मान बढ़ाते हुए 10वीं बोर्ड परीक्षा में 99.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं. चंचल को 100 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त होते लेकिन वह 1 नंबर कटने से 100 प्रतिशत मार्क्स से चूक गई. चंचल ने हिंदी में 100, इंग्लिश में 100, सोशल साइस में 100, गणित में 100, संस्कृत में 100 मार्क्स प्राप्त हुए हैं. लेकिन चंचल के 1 मार्क्स साइंस विषय में कटा है और उसे 99 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. चंचल को कुल 600 में से कुल 599 अंक प्राप्त हुए हैं.

चंचल की मार्कशीट

Rajasthan Topper Chanchal Marksheet

Rajasthan Topper Chanchal Marksheet

बता दें, माध्यमिक एवं व्यावसायिक परीक्षा में कुल 5,75,554 छात्र और 5,18,632 छात्राएं शामिल हुईं. इनमें से 2,69,141 छात्र और 2,77,229 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुईं. यह दर्शाता है कि छात्राओं ने न केवल उत्तीर्णता में बल्कि प्रथम श्रेणी की संख्या में भी छात्रों से आगे रहीं.

 इस बार 93.06 प्रतिशत छात्र 10वीं बोर्ड परीक्षा में सफल हुए. वहीं 93.16 प्रतिशत लड़के सफल हुए जबकि 94.08 प्रतिशत लड़कियां सफल रही. यानी लड़कियों ने 10वीं बोर्ड में फिर बाजी मारी है.

यह भी पढ़ेंः RBSE 10th Result 2025: राजस्थान 10वीं बोर्ड के साथ जारी हुआ प्रवेशिका परीक्षा 2025 का परिणाम, देखें रिजल्ट का पूरा आंकड़ा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close