
RBSE 10th Result 2025 LIVE: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने आज 10वीं कक्षा (10th Result 2025) और प्रवेशिका परीक्षा 2025 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. शाम 4 बजे से राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (https://rajeduboard.rajasthan.gov.in) पर ये जारी हुआ है. जहां से आप अपना बोर्ड का रिजल्ट देख सकतें हैं. बोर्ड ने 10 वीं के माध्यमिक और माध्यमिक व्यावसायिक परीक्षा 2025 के साथ-साथ प्रवेशिका परीक्षा 2025 का परिणाम भी जारी किया है.
प्रवेशिका परीक्षा के नतीजे
प्रवेशिका परीक्षा 2025 में 7,316 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे. जिनमें से 7,099 ने हिस्सा लिया. इस परीक्षा का उत्तीर्णता प्रतिशत 83.67% रहा. लड़कों का पास प्रतिशत 82.01% और लड़कियों का 85.03% रहा. कुल 3,310 लड़कों में से 643 और 4,008 लड़कियों में से 974 ने प्रथम श्रेणी हासिल की है.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त करने वाले सभी मेधावी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं अभिनंदन।
— Madan Dilawar (@madandilawar) May 28, 2025
आप सभी विद्यार्थियों की यह स्वर्णिम सफलता आपके कठिन परिश्रम, समर्पण और अनुशासित अध्ययन का प्रतिफल है। ईश्वर से… pic.twitter.com/qNbpyNW0Bi
10वीं परीक्षा का शानदार प्रदर्शन
माध्यमिक और माध्यमिक व्यावसायिक परीक्षा में कुल 10,94,186 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे. जिनमें से 10,71,460 ने परीक्षा दी. इस बार का उत्तीर्णता प्रतिशत 93.60% रहा. लड़कों का पास प्रतिशत 93.16% और लड़कियों का 94.08% रहा. कुल 5,75,554 लड़कों में से 2,68,141 ने प्रथम श्रेणी हासिल की, जबकि 5,18,632 लड़कियों में से 2,77,229 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुईं. यह प्रदर्शन लड़कियों की मेहनत और लगन को दर्शाता है.
छात्रों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
यह परिणाम छात्रों के भविष्य की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएगा. बोर्ड ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई दी है और वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया को आसान रखा है.
यह भी पढ़ें- LIVE: राजस्थान में 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, यहां QR कोड स्कैन कर आसानी देखें मार्कशीट