RBSE 10th Result 2025 LIVE: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) आज 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम (10th Result 2025) जारी कर दिया गया है. राजस्थान के स्कूली शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 10वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी किये हैं. बोर्ड का रिजल्ट शाम 4 बजे कोटा से जारी किया गया है. छात्र अपना रिजल्ट राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (https://rajeduboard.rajasthan.gov.in) पर लिंक देख सकते हैं. इस साल राजस्थान में 93.06 प्रतिशत छात्र 10वीं बोर्ड में सफल हुए हैं. जबकि इसमें 94.08 प्रतिशत छात्राएं और 93.16 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. यानी लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अधिक है.
आरबीएसई 10th रिजल्ट वेबसाइट
छात्र अपना परिणाम राजस्थान बोर्ड की निम्नलिखित आधिकारिक वेबसाइट्स पर देख सकते हैं:
1. rajeduboard.rajasthan.gov.in: यह राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल साइट है. जैसे परिक्षा परिणाम जारी किया जाएगा. इसके होमपेज पर लिंक एक्टिव हो जाएगा.
2. rajresults.nic.in: यह पोर्टल खासतौर से राजस्थान बोर्ड परीक्षा परिणाम प्रकाशित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसमें अधिकारिक वेबसाइट की तुलना में कम ट्रैफिक होता है. जिसके कारण यहां आसानी से परिणाम देखा जा सकता है.
3. SMS के माध्यम से: राजस्थान बोर्ड परिणाम घोषित होने पर SMS के माध्यम से भी परिणाम देखने की सुविधा प्रदान कर सकता है. इसके लिए निर्धारित फॉर्मेट में एक SMS भेजकर अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा.
4. DigiLocker: छात्र DigiLocker ऐप या वेबसाइट का उपयोग करके भी अपनी मार्कशीट और प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं.
राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें
1. ऊपर दी गई किसी भी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
2. "RBSE 10th Result 2025" लिंक पर क्लिक करें.
3. अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें.
4. "सबमिट" बटन पर क्लिक करें.
5. आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
6. इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें.
रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत
इस साल राजस्थान में 10वीं बोर्ड की परीक्षा में करीब 11 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. आज वे सभी छात्र रोल नंबर और जन्मतिथि की मदद से ऑनलाइन अपना-अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकेंगे.
रिजल्ट के लिए स्कैन करे QR Code
Here Are The Live Updates of RBSE Rajasthan Board 10th Results 2025
जालौर में अक्षय और खुशवंत के 97% से ज्यादा नंबर
Rajasthan 10th Result: राजस्थान 10वीं बोर्ड के रिजल्ट में जालौर में अक्षय ने 97.67 प्रतिशत और गौड़ीजी मंदिर इलाके के खुशवंत सोलंकी ने 97.67 प्रतिशत नंबर पाकर जिले का नाम रोशन किया है.
नागौर की पूजा चौधरी के 597 नंबर
RBSE 10th Topper 2025: नागौर की पूजा चौधरी ने राजस्थान 10वीं बोर्ड के रिजल्ट में 600 में से 597 नंबर यानी 99.50% अंक हासिल किए हैं. पूजा के तीन विषयों अंग्रेजी, सोशल साइंस और मैथ्स 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं, जबकि हिंदी, साइंस और संस्कृत में 99-99 नंबर आए हैं. वह शारदा बालका निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नागौर की छात्रा हैं.
डीग की चंचल के 599 नंबर
Rajasthan 10th Topper Name: अब तक सामने आए 10वीं परीक्षा के रिजल्ट के अनुसार, डीग जिले की चंचल ने पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा 600 में 599 नंबर (99.83 प्रतिशत) हासिल किए हैं. चंचल के विज्ञान में सिर्फ एक नंबर कट गए. चंचल विजय श्री आदर्श विद्या मंदिर, गोपालगढ़, पहाड़ी में पढ़ाई कर रही हैं.
बालोतरा में पंकज पालीवाल टॉपर
Rajasthan 10th Topper 2025: बालोतरा जिले के पंकज पालीवाल ने 98.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया. पंकज बालोतरा के भगवती बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय से पढ़ाई कर रहे हैं.
RBSE 10th Result: जयपुर में मिहिर गुर्जर 99.33 प्रतिशत अंक के साथ बने टॉपर
राजस्थान 10वीं बोर्ड रिजल्ट में जयपुर के छात्र मिहिर गुर्जर ने 99.33 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. उनके 600 में से 596 अंक आए हैं.
डूंगरपुर में रुद्र प्रताप ने 10वीं में किया टॉप
डूंगरपुर में कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल प्रहलाद सिंह के बेटे रुद्र प्रताप सिंह ने 98.33 प्रतिशत नंबर के साथ टॉप किया है. जिले का रिजल्ट 95.73 पर्सेंट रहा है. ये पिछले साल से 2.70 पर्सेंट ज्यादा है.
सांचौर के गोविंद विश्नोई को मिले 97.67 प्रतिशत नंबर
सांचौर के डेडवा गांव के सर्वोदय विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले गोविंद विश्नोई ने 10वीं परीक्षा में 97.67 प्रतिशत नंबर मिले हैं.
चूरू में हंसिका के 99.67 प्रतिशत नंबर
राजस्थान के चूरू में तारानगर के गांव गाजुवास की रहने वाली हंसिका के 10वीं बोर्ड में 99.67 प्रतिशत नंबर मिले हैं.
कोटपूतली में यश सिंह शेखावत के 95 प्रतिशत अंक
कोटपूतली के यश सिंह शेखावत को 10वीं की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक मिले हैं. वह किसान परिवार से संबंध रखते हैं. यश के दादाजी किसान है और पिताजी एक निजी कंपनी में कार्य करते हैं. अपने सपने को पूरा करने के लिए वह एनडीए की तैयारी कर देश की सेवा करना चाहते हैं.
बाड़मेर में वंदना चौधरी बनी 10th टॉपर
बाड़मेर में 10वीं के परीक्षा परिणाम में वंदना चौधरी पुत्री किशना राम सियाग (जाट) ने 99.50 प्रतिशत अंक के साथ जिले में टॉप किया है.
डीग की चंचल को 5 विषय में मिले 100-100 नंबर
राजस्थान में 10वीं बोर्ड के रिजल्ट में डीग की चंचल को 99.83 प्रतिशत अंक मिले हैं.
डीग की शीतल जांगिड़ की मार्कशीट
डीग की शीतल जांगिड़ को शीतल जांगिड़ को 4 विषयों में 100-100 नंबर मिले हैं. वहीं, हिंदी में 98 नंबर और सोशल साइंस में 99 अंक मिले हैं. वह भरतपुर के कामन में एमसीएल चिड्रेन एकेडमी में पढ़ाई कर रही है.
McL Children's Academy Kaman

डीग में शीतल जांगिड़ ने किया टॉप
Rajasthan 10th Topper: डीग जिले की शीतल जांगिड़ ने 99.50 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है. भरतपुर के शीतल को 10वीं परीक्षा में 600 में से 597 अंक मिले हैं.
RBSE 10th Result: प्रियांशु शर्मा 99.17 प्रतिशत अंक के साथ बने टॉपर
राजस्थान 10वीं बोर्ड रिजल्ट में चौमूं के गुरूकुल वीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रा प्रियांशु शर्मा ने 99.17 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. उनके 600 में से 589 अंक आए हैं.
रींगस की पलक को कितने नंबर मिले
Rajasthan 10th Topper: रींगस उपखंड में टॉप करने वाली पलक को 2 विषय में 100-100 नंबर मिले हैं और दो विषय में 99-99 और हिंदी अंग्रेजी में 97-97 नंबर मिले हैं.
रींगस में पलक ने किया टॉप
Rajasthan 10th Board Result: सीकर जिले के रींगस में पलक मावर ने 98.67 % अंकों के साथ रींगस उपखंड में टॉप किया है. पलक सीसीए शिक्षण संस्थान में पढ़ कर रही हैं.
प्रथम श्रेणी में सफल परीक्षार्थी
प्रवेशिका परीक्षा में प्रथम श्रेणी सफल परीक्षार्थी
- 3,310 छात्रों में से 643 छात्र
- 4,006 छात्राओं में से 974 छात्राएं
प्रवेशिका परीक्षा परिणाम 2025
Rajasthan 10th Result: 7099 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुईं, जिसमें 82.67 प्रतिशत परिणाम रहा है.
- सफल छात्र- 82.01 प्रतिशत
- सफल छात्राएं-85.03 प्रतिशत
माध्यमिक व्यावसायिक परीक्षा परिणाम
माध्यमिक व्यावसायिक परीक्षा परिणाम में 575554 छात्रों में से 269141 छात्र और 518632 छात्राओं में से 277229 छात्राएं प्रथम श्रेणी में पास हुईं हैं.
10वीं के रिजल्ट में छात्राओं ने मारी बाजी
Rajasthan 10th Board Result: 10वीं की परीक्षा में कुल 10,71,460 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें कुल 93.60 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं.
- परीक्षा में सफल छात्र- 93.16 प्रतिशत
- परीक्षा में सफल छात्राएं- 94.08 प्रतिशत
10वीं का 93.60 प्रतिशत रहा परिणाम
राजस्थान में 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है. इस बार का रिजल्ट कुल 93.60 प्रतिशत रहा है.
RBSE 10th Result: मदन दिलावर ने असफल छात्रों से निराश होने को नहीं कहा
रिजल्ट जारी करते हुए मदन दिलावर ने कहा कि जो लोग पास हुए हैं उन्हें शुभकामनाएं. लेकिन जो पास नहीं हो पाए हैं वह निराश नहीं हो. उनके लिए आगे फिर मौका है वह और मेहनत करें.
कुछ ही देर में जारी होने वाला है रिजल्ट
Rajasthan 10th Board Result: राजस्थान 10वीं बोर्ड का रिजल्ट शिक्षा मंत्री मदन दिलावर कोटा से ऑनलाइन जारी कर रहे हैं. इस बार 10वीं बोर्ड में 10 लाख 16 हजार 963 स्टूडेंट परीक्षा के लिए पंजीकृत थे. स्टूडेंट राजस्थान 10वीं बोर्ड रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे.
शिक्षा मंत्री ने दी अग्रिम शुभकामनाएं
Rajasthan 10th Board Result: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर आज शाम 4 बजे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का 10वीं परीक्षा परिणाम कोटा कलेक्टर कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जारी करेंगे. इससे पहले राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं.
Rajasthan Board 10 Result: कैसे करे चेक
- आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर rajeduboard.rajasthan.gov.in जाएं.
- होमपेज पर "राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 परिणाम 2025" लिंक पर क्लिक करें
- एक नया पेज खुलेगा
- अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें
- "सबमिट" पर क्लिक करें
- आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
- भविष्य में उपयोग के लिए परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंट करें.
RBSE 10 Result 2025 LIVE: पास होने के लिए चाहिए 33 परसेंट नंबर
राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्र को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंकों की जरूरत होती है. जो छात्र अपने अंकों से नाखुश होंगे, वे पुनर्मूल्यांकन या री चेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं.
RBSE 10th Result LIVE: कुछ ही घंटे बाद जारी होगा 10वीं का रिजल्ट
राजस्थान के स्कूली शिक्षा मंत्री मदन दिलावर कोटा से शाम 4 बजे 10वीं का रिजल्ट जारी करने वाले हैं. अब बस कुछ ही घंटे का समय शेष बचा है. जल्द ही यह समय बीत जाएगा और फिर स्टूडेंट्स अपना-अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकेंगे.
QR कोर्ड स्कैन करके चेक करें RBSE 10th का रिजल्ट
RBSE 10th Result LIVE: साल 2020 से 2024 तक कितना रहा पासिंग परसेंटेज?
2024: 93.04%
2023: 90.49%
2022: 82.89%
2021: 99.56%
2020: 80.63%
RBSE 10th Result 2025 LIVE: पिछले साल कितने स्टूडेंट्स की आई थी फर्स्ट डिवीजन?
साल 2024 में 2,74,522 लड़के और 2,71,131 लड़कियों ने फर्स्ट डिवीजन हासिल की थी.
RBSE 10 Result 2025 LIVE: कब हुई थीं राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं?
आरबीएसई ने कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 4 अप्रैल 2025 तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की थीं. आज इस परीक्षा का रिजल्ट जारी होने वाला है.
RBSE 10 Result LIVE: सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं- RBSE सचिव
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस साल कुल 10 लाख 96 हजार 85 बच्चों ने 10वीं का एग्जाम दिया था. ये सभी अपने-अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, जो आज खत्म होने वाला है.