RBSE Rajasthan Board Result 2025: कोचिंग सिटी कोटा 12वीं बोर्ड में रहा बहुत पीछे, टॉपर रहे राजस्थान के ये जिले

राजस्थान का कोटा शहर के कोचिंग संस्थान देशभर को डॉक्टर इंजीनियर देते हैं, लेकिन 12वीं की परीक्षा के परिणाम कोटा की कुछ अलग ही कहानी पेश करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कोटा के कोचिंग संस्थानों में देशभर के बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं
NDTV

RBSE Result: राजस्थान का कोटा शहर (Kota) अपने कोचिंग संस्थानों की वजह से पूरे देश में अपनी अलग पहचान बना चुका है. कोटा से पढ़ाई करनेवाले छात्र JEE और NEET परीक्षाओं में सफलता के झंडे गाड़ते रहे हैं. यहां देश के विभिन्न राज्यों से आए छात्र पढ़ाई के साथ कोचिंग में इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए तैयारी भी करते हैं और कोटा हर साल इन परीक्षाओं में टॉपर देता है. लेकिन राजस्थान की 12वीं बोर्ड की परीक्षा में टॉप पर नहीं है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 22 मई को 12वीं के नतीजे जारी किए थे. साइंस में 98.43%, कॉमर्स में 99.07% और आट्‌र्स में 97.78% छात्र सफल रहे.

12वीं बोर्ड की परीक्षा में काफी नीचे रहा कोटा

देशभर को डॉक्टर इंजीनियर देनेवाला कोटा साइंस की 12वीं की परीक्षा में राजस्थान के 41 जिलों में 30वें स्थान पर रहा. कोटा से विज्ञान में 97.80 प्रतिशत स्टूडेंट सफल रहे.

कॉमर्स में भी कोटा का प्रदर्शन बेहतर रहा. कॉमर्स की परीक्षा में कोटा 22वें स्थान पर आया. कोटा के 99.13 प्रतिशत स्टूडेंट कॉमर्स में सफल रहे.

कला विषयों में कोटा का स्थान बहुत ही नीचे रहा. आर्ट्स में कोटा 37वें नंबर पर आया, यानी नीचे से 5वें स्थान पर है. आर्ट्स में कोटा के 97.02 प्रतिशत स्टूडेंट कामयाब रहे.

Advertisement

साइंस

  • कोटा 30वें स्थान पर
  • 97.80% स्टूडेंट सफल

कौन से जिले रहे आगे

प्रतियोगी परीक्षाओं में कोटा भले ही टॉप रहता हो, लेकिन 12वीं की परीक्षा में साइंस में सबसे आगे राजसमंद जिला रहा. राजसमंद के 99.58 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे. इनके बाद डीडवाना कुचामन, नागौर, सीकर और बाड़मेर का स्थान रहा.

कॉमर्स में राजस्थान के 6 जिलों में शत प्रतिशत छात्र सफल रहे. 100 प्रतिशत सफलता वाले ये छह जिले हैं - कोटपुतली-बहरोड़, करौली, बाड़मेर, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़ और सलूंबर.

Advertisement

आर्ट्स में सिरोही पहले नंबर पर रहा जहां 99.18 प्रतिशत छात्र सफल रहे. इसके बाद राजसमंद, बाड़मेर, सीकर और डीग का स्थान रहा.

ये भी पढ़ें-:

RBSE Copy Rechecking 2025: क्या अपने मार्क्स पर आपको भी डाउट है? राजस्थान बोर्ड में ऐसे करें कॉपी रिचेकिंग के लिए अप्लाई, आवेदन शुरू

Advertisement

RBSE 12th Topper: कंगना का 12वीं बोर्ड में शानदार रिजल्ट, ढोल-नगाड़े लेकर घर पहुंच गए स्कूल डायरेक्टर

ये वीडियो देखें-:

Topics mentioned in this article