RBSE ने जारी किया 2025-26 का एग्जाम शेड्यूल, 12 फरवरी से होंगी 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षाएं

RBSE Board Exam Date 2026: राजस्थान बोर्ड परीक्षा कब होगी? अगर आप भी इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं तो जान लीजिए कि RBSE ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. हालांकि सब्जेक्ट वाइज डेट शीट अभी जारी नहीं की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
RBSE ने जारी किया 2025-26 का पूरा परीक्षा कार्यक्रम (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Rajasthan News: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए वार्षिक परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी है. बोर्ड ने 10वीं-12वीं के साथ 9वीं-11वीं कक्षाओं का शेड्यूल सोशल मीडिया पर जारी किया है, जिसके बाद लाखों छात्रों और अभिभावकों ने राहत महसूस की है.

10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाएं 12 फरवरी से 12 मार्च तक

जारी कार्यक्रम के अनुसार, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 12 फरवरी 2026 से 12 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएंगी. RBSE ने बताया कि इस बार परीक्षा तिथियां पिछले सत्र की तुलना में पहले घोषित की गई हैं, ताकि छात्रों को आगामी प्रवेश परीक्षाओं जैसे JEE, NEET, CUET की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके.

फरवरी के पहले हफ्ते में जारी होंगे एडमिट कार्ड

बोर्ड का कहना है कि शेड्यूल पहले रखने से मूल्यांकन कार्य समय पर पूरा होगा और परिणाम भी जल्दी जारी किए जा सकेंगे. इससे छात्रों को अगले चरण की प्लानिंग करने में मदद मिलेगी. RBSE फरवरी के पहले सप्ताह में परीक्षा केंद्रों की सूची, टाइम टेबल और एडमिट कार्ड जारी करेगा.

9वीं-11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 10 से 25 मार्च तक

स्कूल स्तर पर आयोजित होने वाली 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 10 मार्च से 25 मार्च तक होंगी. बोर्ड ने सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि फरवरी तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं और प्रश्नपत्रों तथा उत्तरपुस्तिकाओं की गोपनीयता का विशेष ध्यान रखा जाए.

Advertisement

छात्रों के लिए सलाह

RBSE ने छात्रों को सलाह दी है कि वे पूरा शेड्यूल RBSE की आधिकारिक वेबसाइट से जांच लें और अपनी तैयारी समय पर शुरू करें. परीक्षा कार्यक्रम घोषित होने के बाद अब राज्यभर में बोर्ड परीक्षाओं का माहौल बनने लगा है और छात्र-अभिभावक दोनों नई तिथियों से संतुष्ट दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- अजमेर में भावुक वसुंधरा राजे- 'पद मेरा नहीं, जनता का है… जीत-हार नहीं, सेवा ही मेरी राजनीति'

Advertisement

LIVE TV देखें