Rajasthan: RCA एडहॉक कमेटी संयोजक की मुश्किलें बढ़ीं, होटल बुकिंग, किट और खर्चों में धांधली के आरोप, जांच के आदेश जारी

Rajasthan News: RCA एडहॉक कमेटी के कन्वीनर दीनदयाल कुमावत के खिलाफ जांच के आदेश जारी किए हैं. उनपर कमेटी का कामकाज मनमाने ढंग से चलाने, खिलाड़ियों के चयन, होटल बुकिंग, किट बैग खरीदने और खर्चों में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन

RCA News: राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन एडहॉक कमेटी के कन्वीनर दीनदयाल कुमावत के खिलाफ जांच के आदेश जारी किए हैं. यह आदेश  काउंसिल के एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटरी डॉ. नीरज कुमार पवन की ओर से जारी किए गए है. इस आदेश में कहा गया है कि कमेटी के कुछ सदस्यों के जरिए कुमावत के खिलाफ लगाए गए आरोपों की गंभीरता को देखते हुए जांच की जाएगी.

आदेश में क्या गया है कहा

काउंसिल के एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटरी डॉ. नीरज कुमार पवन की ओर से जारी  आदेश में कहा गया है कि यह समिति RCA के संयोजक के खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों की निष्पक्ष जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट सात दिन में राज्य खेल परिषद को सौंपेगी.

जारी आदेश

RCA की तरफ से जारी हुआ आदेश
Photo Credit: NDTV

शिकायत पत्र में लगाए गए थे कई आरोप

22 अक्टूबर को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन कमेटी के सदस्यों ने स्पोर्ट्स काउंसिल को एक साइन किया हुआ शिकायत पत्र दिया था. इसमें आरोप लगाया गया कि कन्वीनर दीनदयाल कुमावत ने कमेटी का कामकाज मनमाने ढंग से चलाया. शिकायत पत्र में कुमावत पर खिलाड़ियों के चयन, होटल बुकिंग, किट बैग खरीदने और खर्चों में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया था.इसके अलावा यह भी आरोप लगाया गया था कि उन्होंने कमेटी में तानाशाही रवैया अपनाया और कई फैसले एकतरफा लिए.

निर्णयों को लेकर हुआ मतभेद तो दर्ज कराई शिकायत

राज्य सरकार ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के कामकाज और एग्जीक्यूटिव कमेटी के चुनाव कराने के लिए 26 जून 2025 को एक एड हॉक कमेटी बनाई थी. कमेटी का कार्यकाल तीन महीने तय किया गया था, लेकिन इस दौरान कई फैसलों को लेकर सदस्यों में मतभेद हो गए. इसी को लेकर यह शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत के बाद स्पोर्ट्स काउंसिल ने मामले को गंभीर मानते हुए जांच कमेटी बनाई है. काउंसिल के सचिव सुनील भाटी को भी इस कमेटी का सदस्य बनाया गया है.

यह भी पढ़ें; राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी की तबीयत बिगड़ी, SMS अस्पताल के ICU में भर्ती

Advertisement
Topics mentioned in this article