RCA में बड़ा घमासान: जयदीप बिहाणी पर लगे गंभीर आरोप, एडहॉक कमेटी में हुआ जमकर विरोध

RCA में चल रहे इस विवाद से यह साफ हो गया है कि संस्था में वर्चस्व की जंग तेज होती जा रही है. आगामी चुनावों को लेकर दोनों धड़े आमने-सामने हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की एडहॉक कमेटी में अब खुलकर विरोध शुरू हो गया है. IPL मैचों को लेकर दिए गए बयानों और आरोपों के चलते कमेटी के अध्यक्ष जयदीप बिहाणी के खिलाफ ही उनकी टीम के सदस्य मोर्चा खोल चुके हैं. धनंजय सिंह खींवसर के नेतृत्व में एडहॉक कमेटी के 5 सदस्यों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहाणी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बिहाणी RCA में तालिबानी शैली से काम कर रहे हैं और संस्था को अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं.

अध्यक्ष पर एकतरफा निर्णय लेने का आरोप

धनंजय सिंह ने आरोप लगाया कि बिहाणी ने राजस्थान रॉयल्स से 10 लाख रुपये की मांग की है, जबकि इस पर कमेटी की किसी बैठक में चर्चा नहीं हुई. खींवसर ने कहा कि समिति के किसी सदस्य को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई और अध्यक्ष एकतरफा निर्णय लेकर RCA को व्यक्तिगत एजेंडे का जरिया बना रहे हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिहाणी बिना सबूत IPL में फिक्सिंग जैसे आरोप लगाकर खिलाड़ियों का मनोबल गिरा रहे हैं.

Advertisement

कमेटी सदस्यों ने की कार्रवाई की मांग

कमेटी सदस्यों का कहना है कि बिहाणी ने RCA की मीडिया सेल का दुरुपयोग किया और खेल परिषद और राजस्थान रॉयल्स पर भी अनर्गल आरोप लगाए, जिससे संस्था की साख को नुकसान हुआ है. खींवसर ने सरकार से मांग की है कि इस तरह के गैरजिम्मेदाराना व्यवहार को देखते हुए बिहाणी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए.

Advertisement

एडहॉक कमेटी अध्यक्ष का पलटवार

इन आरोपों के जवाब में एडहॉक कमेटी अध्यक्ष जयदीप बिहाणी ने भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि धनंजय सिंह खींवसर ने एक महीने पहले नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था और अब जोधपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के रूप में खुद को पेश कर रहे हैं. जबकि RCA ने उनके चुनाव को अब तक मान्यता नहीं दी है. इसलिए खींवसर कमेटी की ओर से कोई भी अधिकारिक बयान देने की स्थिति में नहीं हैं.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, खींवसर खुद RCA अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार हैं और इसलिए उन्होंने यह मौका देखकर बिहाणी के खिलाफ मोर्चा खोला है.

इस पूरे विवाद के बीच BCCI भी सतर्क हो गया है. बोर्ड ने बिहाणी द्वारा लगाए गए मैच फिक्सिंग के आरोपों को बेबुनियाद बताया है और इस मुद्दे पर नाराजगी जताई है.

ये भी पढ़ें- किरोड़ी लाल मीणा ने लापरवाह अधिकारियों पर लिया एक्शन, राशन डीलर को किया सस्पेंड; AEN को APO करने का निर्देश

Topics mentioned in this article