Dull Quality Tea: राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. भीलवाड़ा में एक प्रतिष्ठित उद्योग समूह RCM पर स्वास्थ्य विभाग ने छापा मारा है. इस छापे की कार्रवाई में टीम ने 11 हजार किलो ग्राम से ज्यादा घटिया चायपत्ती सीज किया गया. बताया जाता है कि चायपत्ती के नमूने की जांच की गई थी जिसमें पाया गया कि चायपत्ती असुरक्षित पाई गई. इसके बाद RCM की फैक्ट्री परिसर में छापेमारी कर चायपत्ती जब्त की गई है.
घटिया चाय से जियो इलाइट प्रीमियम चाय
मुख्य चिकित्सा में स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर चेतेंद्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि आरसीएम फैशन शूटिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जियो इलाइट प्रीमियम चाय को निर्मित कर बेची जा रही है. उन्होंने बताया कि इस चाय की पत्ती का गोवा राज्य में नमूना लिया गया था. नमूने की जब जांच की गई तो चाय की पत्ती अनसेफ (असुरक्षित) पाई गई. जिसकी सूचना गोवा राज्य की आयुक्त खाद्य सुरक्षा द्वारा राजस्थान राज्य के आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रक को दी गई.
गोवा सरकार ने दी राजस्थान स्वास्थ्य विभाग को निर्देश
गोवा सरकार ने राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को चाय के प्रयोग पर पाबंदी लगाने के निर्देश दिए. इसके बाद मंगलवार (26 नवंबर) को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरसीएम के गोदाम में रखी चायपत्ती और बाजार में सप्लाई की गई चाय को मंगवाकर सीज की.
बता दें, RCM कंपनी की जियो इलाइट प्रीमियम चाय बाजार में 600 रुपये से ज्यादा की कीमत पर 1 किलोग्राम की बिक्री की जा रही है. यह चाय ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी बेची जा रही है.
यह भी पढ़ेंः अलवर में स्कूल मालिक के घर डकैती का पर्दाफाश, नौकरानी ने मौका देखकर मारा था बड़ा हाथ; 6 गिरफ्तार
यह भी पढ़ेंः होटल में शराब खरीद रहा था युवक, शक हुआ तो ली तलाशी, मिली 500 रुपये की नकली नोटों की गड्डी