REET 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को रीट कराने की एक फिर से अनुमति मिल गई है. इसके साथ बोर्ड ने लंबे इंतजार के बाद रीट का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया. नोटिफिकेश के मुताबिक, रीट 2025 की परीक्षा 27 फरवरी को होगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर से शुरू होगी और 15 जनवरी तक चलेगी. ऐसा पहली होगा, जब रीट की परीक्षा में 5 ऑप्शन मिलेंगे.
15 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी हो सकते परीक्षा में शामिल
बोर्ड के अनुसार, इस बार 15 लाख से ज्यादा बीएसटीसी और बीएड धारक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा आज माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को नोडल एजेंसी और परीक्षा आयोजन के लिए अनुमति दे दी गई. रीट परीक्षा को लेकर बोर्ड प्रशासन ने पहले ही संपूर्ण तैयारी कर ली थी.
2 पारी में होगा एग्जाम
दोनों लेवल के लिए अलग-अलग पारी में एग्जाम में होगा. पहली पारी में एग्जाम सुबह दस बजे से साढे़ 12 बजे तक होगा और दूसरी पारी में एग्जाम ढाई बजे से पांच बजे तक होगा. लेवल 1 की परीक्षा कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों के लिए होती है, जबकि लेवल 2 की परीक्षा कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों के लिए होती है.
इस परीक्षा में वह अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने 2022 की परीक्षा दी है. जिसमें वह पास नहीं हुए. प्रत्येक लेवल के लिए आवेदन शुल्क 550 रुपए निर्धारित की गई है. अभ्यर्थी दोनों लेवल के लिए आवेदन करेंगे तो 750 रुपए निर्धारित फीस की गई है. रीट की परीक्षा में ऐसा पहली बार होगा, जब ओएमआर शीट में पांच विकल्प होंगे, जिसमे एक विकल्प को भरना अभ्यर्थियों के लिए जरूरी होगा.
5 विकल्प को लेकर ये नियम
अगर कोई अभ्यर्थी पांचों विकल्प में जवाब नहीं भरता तो नेगेटिव मार्किंग होगी और नंबर कट जाएंगे. बड़ी बात है कि अगर कोई अभ्यर्थी 10 फीसदी से अधिक सवालों के जवाब में पांचों विकल्प में से एक भी नहीं चुना तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा. परीक्षा में 5 ऑप्शन को लेकर बोर्ड का मानना है कि अभ्यर्थी द्वारा ओएमआर शीट जमा करने के बाद कोई भी परिवर्तन संभव नहीं हो सकता है.
यह भी पढ़ें-
REET Exam: क्या है REET, कैसे करें इसकी तैयारी, यहां समझें इसका पूरा गणित