राजस्थान में 5 दिन रोडवेज बस यात्रा फ्री, 5 स्पेशल ट्रेन का भी होगा संचालन; होगी ये शर्त

REET Exam 2025: इस बार रीट परीक्षा 27 और 28 फरवरी को प्रदेशभर में 1700 से अधिक सेंटर्स पर होगी. इस परीक्षा में 14 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

REET Exam 2025: राजस्थान में 5 दिन तक रीट की परीक्षा देने वालों के लिए रोडवेज बस में यात्रा फी रहेगी. इस दौरान अभ्यर्थियों से बस में सफर का किराया नहीं लिया जाएगा. रीट परीक्षा के लिए रेलवे की तरफ से भी विशेष तैयारी की गई है. परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के आसान आवागमन सुनिश्चित करने के लिए रेलवे 4 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. जानकारी के मुताबिक, इस बार रीट परीक्षा के लिए 14 लाख से ज्यादा आवेदन आए थे. इन अभ्यर्थियों के लिए प्रदेश भर में 1700 से अधिक सेंटर्स बनाए गए हैं, जहां पर  27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में रीट परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई हैं.

2 मार्च तक बस में सफर फ्री

पिछले महीने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की समीक्षा बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा ने रीट (REET 2025) परीक्षा को लेकर कहा था कि सरकार की तरफ से परीक्षा से दो दिन पहले और परीक्षा के बाद फ्री बस सफर की सुविधा दी जा रही है. इसके मुताबिक, रीट परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए 5 दिन तक बस में बस में यात्रा फ्री रहेगी. मतलब 26 फरवरी से 2 मार्च तक राजस्थान रोडवेज बस में रीट परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी फ्री में यात्रा कर सकेंगे. 

Advertisement

बस में फ्री सफर के अलावा रेलवे की तरफ से रीट स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा. रेलवे के मुताबिक, रीट परीक्षा के मौके पर राजस्थान में कुल 5 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, स्पेशल ट्रेन से रीट परीक्षार्थियों को यात्रा में सुविधा और सुरक्षा मिलेगी. परीक्षार्थियों से अपील है कि वे यात्रा के दौरान समय पर स्टेशन पहुंचे और निर्धारित नियमों का पालन करें. 

Advertisement

REET परीक्षा के लिए 5 स्पेशल ट्रेन

  • जोधपुर - ग्वालियर -  ढेहर का बालाजी रीट परीक्षा स्पेशल (04811/ 04812) -यह ट्रेन 25 अप्रैल की रात जोधपुर से रवाना होगी. इसके बाद ग्वालियर से यही ट्रेन 26 फरवरी को रवाना होगी
  • ढेहर का बालाजी - ग्वालियर (04813/ 04814) - 27 फरवरी की रात 7 बजे ढेहर का बालाजी से होगी रवाना और 28 फरवरी को यही ट्रेन साढ़े 8 बजे सुबह ग्वालियर से रवाना होगी.
  • श्रीगंगानगर - दौराई (अजमेर) - श्रीगंगानगर (04719/ 04720) रीट स्पेशल ट्रेन- यह ट्रेन 27 फरवरी को दोपहर 3 बजकर 35 मिनट पर श्रीगंगानगर से रवाना होगी. यही ट्रेन 28 फरवरी को दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर दौराई से  रवाना होगी. 
  • भरतपुर - जयपुर - भरतपुर रीट परीक्षा स्पेशल (04815/04816)  ट्रेन- यह ट्रेन 26 फरवरी को रात 10 बजे भरतपुर से रवाना होगी. यही ट्रेन 27 फरवरी को रात 8 बजकर 20 मिनट पर जयपुर से रवाना होगी. 
  • मेडता रोड - भरतपुर  रीट परीक्षा स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 04807) मेडता से 26 फरवरी को 11.30 बजे रवाना होकर 20.50 बजे भरतपुर स्टेशन पहुंचेगी.

रीट परीक्षा में होगा 5 ऑप्शन

इस बार रीट परीक्षा में 5 ऑप्शन मिलेंगे. अगर कोई अभ्यर्थी पांचों ऑप्शन में से कोई भी नहीं चुनता है तो नेगेटिव मार्किंग होगी और नंबर कट जाएंगे. अगर कोई अभ्यर्थी 10 फीसदी से अधिक सवालों के जवाब में पांचों विकल्प में से एक भी नहीं चुना तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें- REET परीक्षा के लिए समीक्षा बैठक में दिए गए 5 बड़े निर्देश, जानें पूरी डिटेल