REET Exam 2025: रीट परीक्षा का आज दूसरा दिन, महिलाओं की नाक पर टेप लगाई, मंगलसूत्र उतरवाए; फिर मिली एंट्री

REET EXAM 2025: रीट एग्‍जाम गुरुवार (28 फरवरी) सुबह 10 बजे से शुरू हो गया. एक घंटे पहले ही 9 बजे एग्‍जाम सेंटर का गेट बंद कर द‍िया गया. देर से आने वाले अभ्‍यर्थ‍ियों को एंट्री नहीं म‍िली.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
REET Exam2025

REET Exam2025: : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( RBSE)  की ओर से राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 पहले दिन गुरुवार को बिना किसी परेशानी के संपन्न हो गई. अब रीट 2024 के तहत लेवल-2 की परीक्षा 28 फरवरी यानि आज तीसरी पारी में आयोजित की जा रही है. जिसमें शुक्रवार को करीब 5 लाख 41 हजार 598 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. साल भर मेहनत करने वाले और इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए आज का समय काफी चुनौतीपूर्ण है. तीन घंटे के पेपर में उन्हें साल भर की मेहनत का फल मिलेगा, जिसे पाने के लिए अभ्यर्थी समय पर अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे. जहां कुछ ऐसे विद्यार्थी नजर आए जिन्होंने आरबीएसई की ओर से जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया तो वहीं कुछ ने नहीं किया. इस कारण जांच के दौरान उनके द्वारा लाई गई कई चीजों को परीक्षा केंद्र के बाहर ही रखवा दिया गया जिन्हें लेकर परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं थी.

चेहरा देख के दी एंट्री
Photo Credit: NDTV

 फेस रिकॉग्नाइजेशन से दी गई एंट्री

परीक्षा को बार-बार लीक होने से बचाने के लिए आरबीएसई ने पहली बार इस परीक्षा में नकल और फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ने के लिए फेस रिकग्निशन, बायोमेट्रिक तकनीक का इस्तेमाल किया. साथ ही पहली बा फ्रिस्किंग भी की गई जिसमें परीक्षार्थी के शरीर के ऊपर कपड़ों के ऊपर से हाथों से तलाशी ली जाती है. इसके कारण 26 और 27 फरवरी में कहीं से भी किसी भी तरह की धोखाधड़ी या जालसाजी की कोई शिकायत नहीं मिली है.

Advertisement

नाक पर लगी टेप
Photo Credit: NDTV

नाक की लौंग पर लगाई टेप

 महिला अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले उनके मंगलसूत्र से लेकर सभी आभूषण बाहर रखवा दिए गए. इसमें चूड़ियां, बंधे हुए धागे, बिछिया, हेयर क्लिप और तमाम तरह के सौंदर्य प्रसाधन शामिल थे. यहां तक ​​कि कई जिलों में महिला अभ्यर्थियों की नाक से लौंग निकालने की कोशिश की गई. जब वह नहीं निकल पाई तो उसे टेप से चिपका दिया गया.

बहने लगे आंसू
Photo Credit: NDTV

देर से आने पर गया रोका तो बहने लगे आंसू

कुछ केंद्रों पर देरी से पहुंचे अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया गया। अभ्यर्थी सुरक्षाकर्मियों से मिन्नतें करते नजर आए, लेकिन समय सीमा बीत जाने के बाद भी उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया गया. जिसके चलते कई अभ्यर्थियों की वहां खड़े सुरक्षाकर्मियों से झड़प भी हुई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: REET Exam 2025: एक घंटे पहले ही एग्‍जाम सेंटर के बंद हो गए गेट, रोते-बिलखते रहे अभ्‍यर्थी; फिर भी नहीं म‍िली एंट्री  

Advertisement