आज रीट मेंस परीक्षा का तीसरा दिन, बस अड्डों- रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़; अभ्यर्थी इन बातों का रखें खास ख्याल

Reet exam: रीट मेंस परीक्षा 17 से 20 जनवरी तक होगी. लेवल-1 और लेवल-2 के 7 हजार 759 पदों के लिए करीब 9.54 लाख अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से साल 2026 की पहली सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा (रीट मेंस-2025) का आयोजन प्रदेश के 14 जिलों में 17 से 20 जनवरी तक करवाया जा रहा है. आज सुबह (19 जनवरी) की पहली पारी में अंग्रेजी और दूसरी पारी में हिन्दी विषय की परीक्षा होगी. भर्ती परीक्षा दो परियों में सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे और दोपहर 3 से शाम 5:30 बजे तक होनी है. किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए अभ्यर्थियों को समय से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के निर्देश हैं. परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश एक घंटे पहले ही बंद कर दिया जाएगा.

9.50 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी रजिस्टर्ड

रीट के लेवल-1 और लेवल-2 के 7 हजार 759 पदों के लिए यह भर्ती परीक्षा हो रही है. इस परीक्षा में करीब 9.54 लाख अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं. कल (18 जनवरी) लेवल 2 की परीक्षा शुरू हुई. रविवार को पहली पारी में गणित-विज्ञान और दूसरी पारी में सामाजिक ज्ञान विषय की परीक्षा हुई. गणित और विज्ञान विषय में 2 लाख 25 हजार 712 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें से 90.53 प्रतिशत यानी 2 लाख 4 हजार 340 अभ्यर्थी उपस्थित रहे. वहीं, दूसरी पारी की सामाजिक ज्ञान की परीक्षा में 2 लाख 32 हजार 867 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें से 88.08 प्रतिशत यानी 2 लाख 5 हजार 114 उपस्थित रहे.

ये हैं गाइडलाइन

  • अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ, पासपोर्ट फोटो और आईडी कार्ड ले जाना जरूरी है.
  • आईडी कार्ड में फोटो 3 साल से पुरानी होने पर उसे अपडेट करा लें. आईडी कार्ड की फोटो और आपके चेहरे का मिलान होना जरूरी है. 
  • साथ ही, अभ्यर्थी बोर्ड द्वारा जारी ड्रेस कोड के नियमों का पालन करें. बड़े बटन वाले कपड़े ना पहने.
  • महिला अभ्यर्थियों को भी कोई आभूषण पहन परीक्षा देने की अनुमति नहीं होगी. 
  • परीक्षा होने के बाद कई जिलों के रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर भारी भीड़ देखने को मिली. कई जगहों पर अभ्यर्थी गेट और खिड़कियों पर लटके दिखें.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, 3 डिग्री तक चढ़ा पारा, अब बरसेंगी मावठ की बूंदें