Rajasthan Politics: राजस्थान की बीजेपी सरकार के डिस्टर्ब एरिया क़ानून लाए जाने के मुद्दे पर पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बड़ा बयान सामने आया है. खाचरियावास ने कहा कि सरकार ने कैबिनेट बैठक में इस बिल को अनुमोदित कर यह साफ कर दिया है कि राजस्थान को शांत क्षेत्र नहीं बल्कि अशांत क्षेत्र मान लिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह के बिल के ज़रिए सरकार केवल हिंदू मुस्लिम भावनाओं को भड़काने का काम कर रही है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के कुछ नेता उनके पास आए थे और उन्होंने कहा था कि अब पार्टी को प्रचार प्रसार के लिए उनकी ज़रूरत नहीं है, क्योंकि संतों की एक पूरी फ़ौज तैयार कर ली गई है.
उन्होंने आरोप लगाया कि यह संत कथाओं के मंच से ऐसे बयान देते हैं, जिससे समाज में तनाव और माहौल खराब हो सके. इस काम के लिए एक पूरी टीम लगी हुई है, जिसका उद्देश्य केवल माहौल बिगाड़ना है. उन्होंने कहा कि अच्छा है कि अभी भी सांप्रदायिक सौहार्द बना हुआ है. लेकिन इसके बावजूद भाजपा से जुड़े लोग माहौल बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
उन्होंने जयपुर में हाल ही में हुई एक कथा का ज़िक्र करते हुए कहा कि उस कथा के आयोजन में इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से विज्ञापन और पैसे लिए गए. उन्होंने आरोप लगाया कि ऊपर से आदेश आने पर मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री इन संतों की कथाओं में शामिल होते हैं, जिससे इस पूरी गतिविधि को राजनीतिक संरक्षण मिलता है.
दो साल की सरकार में जंगलराज
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की दो साल की सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है और प्रदेश में जंगलराज की स्थिति बन गई है. उन्होंने कहा कि पहले धर्मांतरण रोकने के लिए जो बिल लाया गया, उसका स्वागत किया गया, लेकिन अब धार्मिक भावनाओं को भड़काने के लिए अशांत क्षेत्र के नाम से नया बिल लाया जा रहा है.
बलात्कार मामलों में राजस्थान देश में नंबर वन
खाचरियावास ने आरोप लगाया कि भाजपा के शासनकाल में बलात्कार के मामलों में राजस्थान देश में नंबर वन हो गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रदेश में एक भी नई सड़क नहीं बनवाई है. पूरे जयपुर में हालात खराब हैं. सांगानेर, खातीपुरा और विद्याधर नगर में लोगों के घर और दुकानें तोड़ी गई हैं, लेकिन पूरा मुआवजा नहीं मिला है.
19 पेपर लीक होने के बाद भी दावा एक भी पेपर लीक नहीं
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के पास कोई ठोस योजना नहीं है और केवल ऊपर से आए आदेशों की पालना की जा रही है. प्रताप सिंह खाचरियावास ने दावा किया कि भाजपा के शासनकाल में 19 पेपर लीक हुए हैं लेकिन सरकार यह दावा करती है कि कोई पेपर लीक नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे के कार्यकाल में हुई गड़बड़ियों को उजागर कर भाजपा केवल वाहवाही लूट रही है.
SOG बीजेपी के साथ माहौल बना रही
पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि एसओजी के अधिकारी भाजपा में बैठकर प्लानिंग करते हैं और उसी के ज़रिए माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी, तब भाजपा शासनकाल के सभी भ्रष्टाचार और कच्चे चिट्ठे सामने आएंगे. प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि ऐसा कोई विभाग नहीं है, जहां भ्रष्टाचार नहीं हुआ हो. उन्होंने जलजीवन मिशन योजना से लेकर स्मार्ट मीटर योजना तक में करोड़ों रुपये के घोटालों का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि अकेले स्मार्ट मीटर योजना में 4000 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है.
यह भी पढ़ेंः OMR घोटाले पर सियासत गरमाई, गहलोत ने भर्ती परीक्षाओं की जांच की मांग उठाई, राजेंद्र राठौड़ ने किया पलटवार