विज्ञापन

गणतंत्र दिवस 2025: राजस्थान के 65 विशेष अतिथि आमंत्रित, भारत पर्व में झांकी भी बिखेरेगी प्रदेश के रंग रूप की छटा

गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर राजस्थान अपनी सांस्कृतिक धरोहर और आधुनिक प्रगति का प्रदर्शन करने के लिए तैयार है. जिसके साथ ही इस समारोह में प्रदेश से विभिन्न क्षेत्रों के 65 विशिष्ट अतिथियों को भी आमंत्रित किया गया है, जिनमें खेल जगत के सितारे भी शामिल हैं.

गणतंत्र दिवस 2025: राजस्थान के 65 विशेष अतिथि आमंत्रित, भारत पर्व में झांकी भी बिखेरेगी प्रदेश के रंग रूप की छटा
राजस्थान की झांकी.

Republic Day 2025 News: राजस्थान 26 जनवरी 2025 को नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में राजस्थान से विभिन्न क्षेत्रों के 65 विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया गया है. जिनमें बीकानेर के पैराओलंपिक खिलाड़ी श्याम सुंदर स्वामी और जयपुर की पैराओलंपिक पदक विजेता अवनि लखेरा प्रमुख हैं.

इनके अलावा अंतरराष्ट्रीय पैरा-ओलंपिक खेलों के 16 प्रतिभागी और विजेता भी आमंत्रित हैं. जिनमें मोना अग्रवाल और सुंदर सिंह गुर्जर शामिल हैं. राष्ट्रीय तीरंदाजी खिलाड़ी राधेश्याम प्रजापत भी इस प्रतिष्ठित समारोह में भाग लेंगे. 

भारत पर्व 2025 में दिखेगी राजस्थान की झांकी 

इसके साथ इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में राजस्थान अपनी सांस्कृतिक छटा बिखेरेगा. इस वर्ष राज्य की झांकी कर्तव्य पथ पर होने वाली मुख्य परेड का हिस्सा नहीं होगी, लेकिन यह लाल किला मैदान में 26 से 31 जनवरी तक चलने वाले 'भारत पर्व 2025' में प्रदर्शित की जाएगी. 'सोणो राजस्थान' शीर्षक वाली यह झांकी राज्य की समृद्ध विरासत और आधुनिक विकास का एक सुंदर संगम प्रस्तुत करेगी.

राजस्थान की झांकी.

राजस्थान की झांकी.

झांकी का हर हिस्सा बताएगा प्रदेश की उपलब्धि

राजस्थान ललित कला अकादमी के नोडल अधिकारी डॉ. रजनीश हर्ष ने बताया कि इस बार की झांकी का डिज़ाइन प्रसिद्ध कलाकार हरशिव शर्मा द्वारा तैयार किया गया है. झांकी के अग्रभाग में तीज के पारंपरिक उत्सव की सवारी का मनोरम दृश्य दर्शाया गया है, जो राजस्थान की जीवंत संस्कृति का प्रतीक है.

पिछले भाग में शेखावाटी की प्राचीन हवेलियों की स्थापत्य विरासत को प्रदर्शित किया गया है. जिनमें बने भित्ति चित्र और म्यूरल दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे. झांकी में राज्य सरकार द्वारा जल संरक्षण और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को भी दर्शाया गया है.

इंवेंटिवो क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड ने बनाई झांकी

यह झांकी राजस्थान के कला और संस्कृति विभाग के शासन सचिव रवि जैन, उप शासन सचिव बृज मोहन नोगिया और राजस्थान ललित कला अकादमी की प्रशासक रश्मि गुप्ता के मार्गदर्शन में बनाई गई है. इसका निर्माण इंवेंटिवो क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया है. जिसमें कलाकार हरशिव शर्मा, विनय शर्मा, समुद्र सिंह, प्रीति सोलंकी और अकादमी की पूरी टीम ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान की फेमस सोशल मीडिया एक्ट्रेस जाह्नवी मोदी की किडनैपिंग केस में आया नया मोड़, वीडियो ने पलट दी पूरी कहानी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close