Republic Day 2025: ड्रोन शो से रोमांचित लोग, सैन्य प्रदर्शनी ने भरा जोश; उदयपुर में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आगाज

फतहसागर की पाल पर भारतीय सेना की ओर से लगाई गई सैन्य हथियारों की प्रदर्शनी ने आमजन में देशभक्ति और जोश का संचार किया. सेना की ओर से प्रदर्शनी में भीष्म टैंक, 130 एमएम आर्टिलरी गन, एके 47 सहित कई हथियार प्रदर्शित किए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आगाज

Republic Day 2025: उदयपुर में 76वें गणतंत्र दिवस पर दो दिवसीय राज्य स्तरीय समारोह का शनिवार को आगाज हुआ. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर फतहसागर की पाल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. इसमें स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियों, ड्रोन शो, सैन्य शस्त्र प्रदर्शनी और फूलों की प्रदर्शनी हुई. कार्यक्रम की शुरुआत में सीएम भजनलाल शर्मा और राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के फतहसागर की पाल पहुंचने पर स्कॉलर्स एरिया विद्यालय के बच्चों ने पुलिस बैण्ड की धुन पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया. 

ईश वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज

सांस्कृतिक संध्या का आगाज ईश वंदना से हुआ. सेंट एंथोनी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सेक्टर - 4 के दल ने ईश वंदना प्रस्तुत की. इसके बाद केंद्रीय जेल के बंदियों के बैण्ड ग्रुप ने आगे भोर सुहानी... एवं वसुधैव कुटुम्बकम्, केसरिया बालम पधारो नी मेवाड़ गीतों पर प्रस्तुति दी.

द स्कालर्स एरिना सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की टीम ने भारत का संविधान थीम पर समूह नृत्य से समां बांधा. रॉक वुडर्स हाई स्कूल की टीम ने समूह नृत्य के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया. सीडलिंग मॉडर्न पब्लिक स्कूल के दल ने देशभक्ति नृत्य नाटिका और केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गीत व नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया.

ड्रोन शो रहा आकर्षण का केंद्र

सेंट पॉल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के दल ने मेवाड़ का गौरव-महाराणा प्रताप थीम के साथ योग की विभिन्न मुद्राएं प्रस्तुत कर रोमांचित किया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मोतीमगरी से किया गया ड्रोन शो रहा. इसमें सैकड़ों रंगबिरंगी लाइट्स के माध्यम से आसमान में अभूतपूर्व नजारे प्रदर्शित किए गए.

Advertisement

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित ड्रोन शो में लाइट्स के जरिए देशभक्ति और राष्ट्रीयता के भावों को जैसे-जैसे आकृतियां मिलती रही, वहां मौजूद अतिथियों और आमजन ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ अभिनंदन किया. 

शुरुआत में ड्रोन शो के माध्यम से वेलकम उदयपुर, पन्नाधाय का बलिदान, मेवाड़ के आराध्य श्रीएकलिंगनाथ और श्रीनाथजी, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप, चित्तौड़गढ़ का विजय स्तम्भ, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राइजिंग राजस्थान समिट, हर घर खुशहाली एवं तिरंगे के साथ गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं आसमान में प्रदर्शित की गई. दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था. लोगों ने भारत माता और महाराणा प्रताप के जयकारे लगाकर अपना जोश व उत्साह प्रदर्शित किया.

Advertisement

सेना की ओर से लगाई गई सैन्य प्रदर्शनी

नेहरू पार्क से की गई भव्य आतिशबाजी भी आकर्षण का केंद्र रही. फतहसागर की पाल पर भारतीय सेना की ओर से लगाई गई सैन्य हथियारों की प्रदर्शनी ने आमजन में देशभक्ति और जोश का संचार किया. सेना की ओर से प्रदर्शनी में भीष्म टैंक, 130 एमएम आर्टिलरी गन, एके 47 सहित कई हथियार प्रदर्शित किए. राज्यपाल और मुख्यमंत्री महोदय ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. फतहसागर की पाल पर गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में 25 से 31 जनवरी तक फूलों की प्रदर्शनी (फ्लावर शो) भी लगाई गई है. 

यह भी पढ़ें- Baijnath Maharaj: शिक्षक से लेकर संत तक... सीकर के बैजनाथ महाराज का पूरा परिचय, जो पद्म श्री सम्मानित

Advertisement