गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार (26 जनवरी) सुबह मुख्यमंत्री निवास पर झंडा फहराया. इस दौरान बच्चों को मिठाई खिलाकर गणतंत्र दिवस की बधाई दी. इसके बाद जयपुर के बड़ी चौपड़ पर भी ध्वज फहराया. राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने दो प्रमुख स्थानों पर तिरंगा फहराया. कार्यक्रम की शुरुआत विधानसभा परिसर में हुई, जहां देवनानी ने तिरंगा फहराया. राष्ट्रगान की गूंज के बीच पुलिस टुकड़ी ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. इसके बाद स्पीकर देवनानी सिविल लाइंस स्थित अपने सरकारी आवास पहुंचे और वहां भी ध्वजारोहण कर लोकतंत्र का उत्सव मनाया. इस मौके पर देवनानी ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा, 'हमें संविधान के मूल्यों और लोकतांत्रिक परंपराओं के प्रति हमेशा निष्ठावान रहना चाहिए.'
स्पीकर वासुदेव देवनानी ने विधानसभा में तिरंगा फहराया.
डीजीपी ने भी पुलिस मुख्यालय पर फहराया झंडा
डीजीपी राजीव शर्मा ने राजस्थान पुलिस मुख्यालय (PHQ) में झंडा फहराया. वहीं, जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने सुबह 8:15 बजे कमिश्नरेट में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. झंडा फहराने के बाद कमिश्नर ने वहां मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों को मिठाई खिलाकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं.
डीजीपी राजीव शर्मा
किस मंत्री ने कहां फहराया झंडा
- दिया कुमारी- कोटपूतली-बहरोड़
- प्रेमचंद बैरवा- भीलवाड़ा
- किरोड़ी लाल मीणा- सवाई माधोपुर
- गजेंद्र सिंह- फलौदी
- राज्यवर्धन सिंह राठौड़- दौसा
- मदन दिलावर- कोटा
- कन्हैया लाल- टोंक
- जोगाराम पटेल- जोधपुर
- सुरेश सिंह रावत- अजमेर
- अविनाश गहलोत- ब्यावर
- सुमित गोदारा- बीकानेर
- जोराराम कुमावत- पाली
- बाबूलाल खराड़ी- उदयपुर
- हेमंत मीणा- प्रतापगढ़
- संजय शर्मा- अलवर
- गौतम कुमार- चित्तौड़गढ़
- झाबर सिंह खर्रा- सीकर
- हीरालाल नागर- भरतपुर
- ओटाराम देवासी- सिरोही
- डॉ. मजू बाघमार- नागौर
- विजय सिंह- डीडवाना-कुचामन
- कृष्ण कुमार विश्नोई- बाड़मेर
- जवाहर सिंह बेढ़म- डीग
- जोगेश्वर गर्ग- जालौर
यह भी पढ़ेंः जिस शाही बग्घी में रवाना हुई राष्ट्रपति मुर्मू, भारत-पाकिस्तान के बीच सिक्का उछालकर हुआ था फैसला