मदन राठौड़ का बयान- संविधान बचाए रखने की लड़ाई जरूरी, पड़ोसी देशों में व्यवस्थाएं चरमरा गईं

मदन राठौड़ ने कहा कि पड़ोसी देशों में किस तरह से अव्यवस्थाओं का आलम है, जहां संवैधानिक व्यवस्थाएं चरमरा गई है. श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान सब जगह हालात खराब है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

गणतंत्र दिवस के मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने झंडा फहराया. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत कई बड़े मौजूद रहे. मदन राठौड़ ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि संविधान को सर्वोच्च सम्मान देने में भाजपा ने सबसे अधिक योगदान दिया है. संविधान हमें जिम्मेदारियों के साथ रहना सिखाता है. मोदीजी जब प्रधानमंत्री बने तो संविधान को माथे से लगाकर सम्मान किया था. हम यही चाहते हैं कि संविधान से सभी नागरिक हर्षोल्लास और सम्मान से जीये.

संविधान बचाए रखने की लड़ाई जरूरी

उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों में किस तरह से अव्यवस्थाओं का आलम है, जहां संवैधानिक व्यवस्थाएं चरमरा गई है. श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान सब जगह हालात खराब है. आम नागरिक विकट परिस्थिति में जी रहे हैं. इसलिए हमारे देश में संविधान बचाए रखने की लड़ाई बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा, "इसे सर्वोच्च सम्मान देना चाहिए. साथ ही यह भी देखना चाहिए कि आम नागरिक किस तरह काम करें. नागरिकों में किस तरह व्यक्तिगत जीवन और राष्ट्रीय चरित्र पैदा हो, ये हमें देखना चाहिए."

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, "मैं गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य की जनता को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. आज ही के दिन 1950 में हमारा संविधान लागू हुआ था. भारत का संविधान विश्व का सबसे लंबा लिखित संविधान है और हम सभी इस संविधान से बंधे हुए हैं. भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. मैं उन सभी को नमन करता हूं, जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में अपना जीवन समर्पित किया और संविधान को लागू करवाया."

यह भी पढ़ेंः जयपुर में 'संविधान' पर छिड़ी जंग! डोटासरा बोले- पूर्वजों ने कुर्बानी दी है, हम आखिरी बूंद तक लड़ेंगे

Advertisement